फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज दोपहर लकूला रोड स्थित भाजपा नेता जितेंद्र सिंह के रेडिएंट हॉस्पिटल में मीडिया से वार्ता की। श्री राजपूत ने बजट की प्रमुख उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहा की बजट में 10 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया। जिससे देश में व्यापक विकास होगा और नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा।
श्री राजपूत ने बताया कि विश्व में भारत ही ऐसा अकेला देश है जहां की जीडीपी बढ़ रही है। अब तो पाकिस्तान के नौजवान भी अपने यहां मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 66% बजट की वृद्धि की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी लाभार्थी इस योजना में संतृप्त हो चुके हैं। पुनः सर्वे में सभी छत विहीन लोगों को आवास दिए जाएंगे। रेलवे विभाग को 2.40 लाख करोड़ के प्रावधान की जानकारी देते हुए बताया कि यह धनराशि वर्ष 1913- 14 के मुकाबले 9 गुना अधिक है।
देश में एयरपोर्ट जैसे कई रेलवे स्टेशन एयर कंडीशनर बनेंगे। मैंने स्वयं इस तरह के 2 रेलवे स्टेशन देखे हैं अमृत भारत रेल योजना मैं 1261 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है जिसमें फर्रुखाबाद की भी स्टेशन शामिल है। अब अच्छे ढंग से स्टेशन विकसित की जाएगी स्वचालित सीढ़ी लगेगी। सीमेंटेड रेलवे ट्रैक बनेंगे ट्रैक पर पत्थर के टुकड़े नहीं डाले जाएंगे। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जिले के आलू का निर्यात कराने का प्रयास किया जाएगा।
आलू की सरकारी खरीदारी की जाएगी बाहर की मंडियों में आलू को भेजने के लिए किसान रेल मिलेगी इसके लिए रेल मंत्री से बातचीत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग को विभाग के 157 महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे देश में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए बेहतर किस्म के बीज तैयार किए जा रहे हैं। अब सेप्टिक टैंक एवं नालों की मानव रहित मशीनों से सफाई की जाएगी।
भाजपा सांसद ने बताया कि मैंने डाक घर योजना में ब्याज में वृद्धि किए जाने की मांग की थी। सरकार ने इस मांग को मंजूर कर डाकघर के ब्याज में 1% बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अब वरिष्ठ नागरिकों को भी 8. 50% ब्याज मिलेगा महिला सम्मान योजना योजना में 2 लाख के बचत पत्र पर 7.50% ब्याज मिलेगा। आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किए जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा।
श्री राजपूत ने बताया कि विपक्ष के साथ ही विश्व में भी बजट की सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा नलकूप किसानों को मुफ्त में बिजली दिए जाने से किसानों को प्रति वर्ष 30 से 35 हजार तक का फायदा होगा। एबीपी न्यूज़ के सवाल के जवाब में सांसद श्री राजपूत ने बताया की एक पखवारे में किसान रेल उपलब्ध हो जाएगी मंडी में पक्का आलू आने पर आलू की सरकारी खरीद होगी।
वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता हिमांशु गुप्ता जितेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, संजीव गुप्ता सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा मौजूद रहे। वार्ता के बाद मीडिया कर्मियों को भोजन खिलाया गया।