सौदान हत्याकांड का खुलासा: दोनों हत्यारे लूटी गई नकदी व मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सौदान सिंह यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम चिलसरा निवासी 24 वर्षीय विकास सिंह पुत्र वीरू उर्फ वीरेंद्र सिंह एवं 26 वर्षीय महताब पुत्र कल्लू उर्फ शमसुद्दीन को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी बीती रात 2.30 बजे ग्राम अर्राहपहाड़पुर के तिराहे से गिरफ्तारी दिखाई गई है।

पुलिस ने विकास के पास 8600 रुपए एवं मे महताब के पास से 7030 रुपए एवं हत्या के दौरान लूटे गए विवो मोबाइल फोन की बरामदगी दर्शाई है। गिरफ्तारी फर्द के मुताबिक आरोपियों ने लोहा पानी गांव के स्कूल के पास सौदान यादव के साथ मारपीट की थी उसी समय उसके रुपए व मोबाइल फोन ले लिया था। सौदान काफी नशे में था हम लोगों ने उसे मारकर स्कूल के सामने खड़ंजा के किनारे गड्ढे में फेंक दिया था।

हम लोग सौदानन की मोटरसाइकिल पैशन प्रो को लेकर बरेली चले गए थे। नशेड़ी अधेड़ सौदान सिंह यादव की बेरहमी से हत्या की गई। उसका शव पड़ोसी गांव में मिलने से सनसनी फैल गई। 40 वर्षीय सौदान थाना मऊदरवाजा के ग्राम डाल का नगला निवासी था उसका शव सुबह पड़ोसी गांव लोहापानी की सड़क के किनारे खंती में पड़ा देखा गया। चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था चेहरे पर लाल रंग के निशान से अनुमान लगाया गया था कि ईटों से चेहरे पर प्रहार किए गए।

बताया गया कि संतोष सौदान एक सप्ताह पूर्व घर से 30 हजार रुपए लेकर बाइक से थाना मेरापुर के ग्राम बीरबल नगला में भतीजी गुंजन के घर जाने की बात कह कर गया था। सौदान को तीन दिन पूर्व ग्राम संतोषापुर देसी शराब ठेके पर देखा गया। उसी दौरान सौदान ने मां रामबेटी को फोन किया था कि मैं आ गया हूं रोटी बना लेना 20 मिनट में घर आ जाऊंगा तभी से सौदान गायब था।

error: Content is protected !!