फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को नगर फर्रुखाबाद का बेहतर ढंग से विकास कराने की बहुत बड़ी चिंता है। उन्होंने सदन में फर्रुखाबाद नगर के सुंदरीकरण की मांग जोरदारी से उठाई है। श्री द्विवेदी ने सदन के अध्यक्ष को अवगत कराया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद की प्रदेश कि दूसरे या तीसरे नंबर की बड़ी नगरपालिका है।
उन्होंने फर्रुखाबाद नगर पालिका को इस्मार्ट नगरपालिका घोषित करने, नगर के पार्कों का निर्माण कराए जाने, नगर के विद्युतीकरण के लंबित प्रस्ताव को मंजूर किए जाने एवं मेला रामनगरिया को बढ़ावा दिए जाने की मांग उठाई।
श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी के इस बजट को इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताते हुए कहा कि बजट में सभी परिवार की खुशहाली, विकास और सारे वर्गों की चिंता की गई है।
कानून व्यवस्था के बेहतर होने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब योगीराज में महिलाएं सुरक्षित हैं शाम को 6 बजे के बाद भी महिलाएं बिना भय के निकलती हैं। श्री द्विवेदी ने कहा सपा सरकार में गुंडागर्दी माफिया तंत्र की तूती बोलती थी अब माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं। हम लोगों को सुहावने मौसम में आम के बौर का स्वागत करना चाहिए।












