जनपद की नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फर्रुखाबाद की नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्न प्रकार घोषित कर दिया है। ड्राप निर्वाचक निकायों का प्रकाशन 10 मार्च को। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षक का दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना 11 मार्च से 17 मार्च तक। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च तक।

दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें सूची-1 में समाहित करना 23 मार्च से 31 मार्च तक। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 1 अप्रैल को होगा।
जो नागरिक 1जनवरी 2023 को को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने हेतु दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने के लिए 11 मार्च से 17 मार्च की अवधि में आयोग की वेबसाइट sec.up. nic. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मालूम हो की स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों अपने समर्थकों को वोटर लिस्ट में शामिल कराने की जोरदार तैयारी कर रखी है।

वोटर बनवाने के लिए सपा ने जारी किया फरमान

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने जिले के सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजकर नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक वोट बनवाए जाने की हिदायत दी है।

शमशाबाद को पिछड़ा वर्ग में घोषित किए जाने की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता इलियास मंसूरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्थानीय निकाय के मंत्री एवं आला अधिकारियों से टाउन एरिया शमशाबाद को पिछड़ा वर्ग में घोषित किए जाने की मांग की है। श्री मंसूरी ने अवगत कराया है कि पूर्व में शमशाबाद टाउन एरिया को अनारक्षित घोषित किया है। जोकि सरासर गलत है।

टाउन एरिया की आबादी 32303 की है जिसमें 25300 पिछड़ा वर्ग के हैं जबकि मात्र 4000 लोग सामान्य जाति के हैं। श्री मंसूरी ने जांच करा कर अधिक जाति के आधार पर नगर पंचायत शमशाबाद को पिछड़ा वर्ग में घोषित किए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!