ज़िद्दी युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान: रेलवे लाइन पर मिले शव की शिनाख्त

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मौका पाकर जिद्दी युवती प्रियंका ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रियंका कोतवाली मोहम्दाबाद के मोहल्ला अवंतीबाई नगर किसान नगला निवासी रामगोपाल की 28 वर्ष की पत्नी थी। रामगोपाल जब सुबह डेरी पर दूध देने गया तभी प्रियंका पंखे में दुपट्टा बांध कर फांसी पर लटक गई। प्रियंका की वर्ष 2014 में शादी हुई थी उसके 3 पुत्र हैं। रामगोपाल से अलग पड़ोस में रहने वाले उसके पिता पिता चोखे लाल व मूलादेवी भी नहीं बता पाए कि प्रियंका ने क्यों फांसी लगाई।

प्रियंका के पिता बलवीर ने मीडिया को बताया कि बेटी बहुत जिद्दी थी वह 10 फरवरी को घर शादी समारोह में आई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

रेलवे लाइन के निकट शव मिला

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पिपरगांव निवासी मूलचंद का शव आज सुबह मोहम्मदाबाद नवाबगंज रोड पर रेलवे अंडरपास के निकट पड़ा देखा गया। रेलवे की सूचना पर थाना पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शव की मूलचंद के रूप में शिनाख्त हो गई। पत्नी ज्योति ने मीडिया को बताया कि पति बीती शाम 4 बजे ग्राम बिहार बहन के यहां गए थे लेकिन वहां नहीं पहुंचे। पति टीवी बीमारी से पीड़ित थे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!