भाकियू नेता नरेंद्र सिंह सोमवंशी बोले: अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र के कर्मचारी सबसे ज्यादा भ्रष्ट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुकदमा दर्ज करने से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने जिला प्रशासन के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। श्री सोमवंशी ने आज मीडिया से वार्ता के दौरान प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। श्री सोमवंशी ने आरोप लगाया कि जनपद के प्रशासन की नीति सही नहीं है। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी राजेपुर व तहसील अमृतपुर के राजस्व व पुलिस विभाग में व्याप्त है।

सही मायने में जो संगठन सत्ता व सरकार के साथ है उसी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों द्वारा शोषण किया जाता है। कथित झूठे मुकदमे लिखे जाते हैं अधिकारी जाए जातीयता के आधार पर कार्य कर रहे हैं उन्हें सही और गलत का भान नहीं है। श्री सोमवंशी ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकारी भाजपा सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं और स्वयं सरे आम जनता को लूटने में लगे हैं ऐसा तो कभी किसी भी अन्य सरकारों में नहीं हुआ।

भाकियू नेता ने दावा किया कि भारतीय किसान यूनियन भानु (गुट) एक ऐसा संगठन है जो सत्ता की आवाज निडरता पूर्वक उठाता है। किसानों के मुद्दों की बात करता है इस संगठन ने विषम परिस्थिति में सरकार का समर्थन किया। जब सरकार को अन्न दाताओं की पुनः सरकार बनाने पर आवश्यकता थी और सारे गुट विरोध कर रहे थे तब हमारे संगठन ने सरकार बनवाई थी।

जिलाध्यक्ष श्री सोमवंशी ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि अभी हाल में ही प्रशासन द्वारा तहसील अमृतपुर तालाबंदी को लेकर झूंठा फर्जी मुकदमा लिखाया गया। उसके तुरंत बाद एक अन्य झूठा मुकदमा एसडीएम अमृतपुर व राजेपुर थानाध्यक्ष की मेहरबानी से एससी एसटी एक्ट का मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाना राजेपुर में पंजीकृत कराया गया।

प्रशासन के रवैए से गुस्साए भाकियू नेता ने कहा है जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सबूत एकत्र कर तहसील अमृतपुर में की जाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय किसान महापंचायत में रखे जाएंगे। जिसमें किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा तथा झूठे मुकदमे वापस कराए जाएंगे।

जिलाध्यक्ष सहित 28 पर केस दर्ज

तहसील अमृतपुर के उप जिलाधिकारी के रीडर कौशलेंद्र मिश्रा ने भाकियू के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी व उनके 20- 25 साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री मिश्रा ने रिपोर्ट में कहा है कि किसान यूनियन के पदाधिकारी 2 मार्च को दोपहर बिना सूचना दिए तहसील में एकत्र हुए। जिन्होंने 1.20 बजे अमृतपुर के उप जिलाधिकारी कार्यालय व उनके न्यायालय को कुंडी लगाकर बंद कर दिया। जिससे राजकीय कार्य बाधित हुआ तथा अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया।

पूरे जिले में होगी तालाबंदी

भारतीय कृषक एसोसिएशन की आज कायमगंज में मुन्ना लाल सक्सेना के आवास पर हुई बैठक में पूरे जिले में तालाबंदी करने की घोषणा की गई। बैठक में कहा गया कि उप जिलाधिकारी कायमगंज व अमृतपुर भ्रष्ट है। जो दलालों के माध्यम से वसूली कर रहे हैं किसानों की नहीं सुन रहे हैं। अभी तो अमृतपुर में तालाबंदी की गई हमारी कार्रवाई भी ऐसी होगी जिससे जिले के अधिकारी हाफेंगे पूरे जिले में तालाबंदी होगी। बैठक में जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई कि जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी और उनके साथियों साथियों पर झूठा लगाया गया मुकदमा वापिस किया जाए। मुकदमा वापस न लिए जाने पर जिले की शांति भंग होने के लिए डीएम एसपी जिम्मेदार होंगे। जल्द ही जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक में प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, कानपुर मंडल के महासचिव रामवीर सिंह जाटव, जिला प्रभारी रागिव हुसैन खां, प्रताप सिंह गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!