नशेड़ी नास्तिक ने चाचा की मौत के गम में तोड़ दिया मंदिर का शिवलिंग: केस दर्ज, तलाश जारी

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नशेड़ी नास्तिक भूरा बाल्मीकि ने चाचा की मौत के गम में मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया। थाना कमालगंज के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी डॉ प्रदीप कुमार विश्नोई ने मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी भूरा पुत्र होरीलाल व उसके एक साथी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ प्रदीप के परिजनों का मोहल्ला आजाद नगर गंगा गली स्थित फुलबगिया में प्राचीन शिव मंदिर है।

भूरा दोपहर बाद शिवलिंग को तोड़कर मंदिर के बाहर फेंक दिया। सूचना मिलने पर डॉ प्रदीप मौके पर पहुंचे उन्होंने मंदिर के बाहर टूटे पड़े शिवलिंग को देखा। जानकार लोगों ने बताया कि भूरा ने शिवलिंग को तोड़ा है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने भूरा की तलाश में उसके घर पर छापा मारा मां तारा देवी ने पुलिस को बताया कि बेटा घर पर नहीं आया है।

बताया गया कि आज ही भूरा के बीमार चाचा रामनिवास की मौत हो गई है। भूरा बाल्मीकि ने चौरसिया समाज की लड़की से लव मैरिज की थी युवती ने करीब देढ वर्ष पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी। बताया गया कि चाचा की मौत पर भूरा ने जमकर शराब पी और भगवान न होने की बात कहकर शिवलिंग को तोड़ दिया। शिवलिंग को देखने के लिए काफी भीड़ रही।

error: Content is protected !!