फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा विधायक सुशील शाक्य के प्रयास से थाना नवाबगंज पुलिस ने एसपी के आदेश से थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना निवासी प्रधान पति हरवेन्द्र सिंह शाक्य उर्फ लहोरे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने अपराध संख्या 61/ 23 धारा 147 323 504 506 एवं 395 के तहत 18 हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक हरवेन्द्र 23 फरवरी को सुबह 8.30 बजे विधायक के कहने पर पड़ोसी ग्राम कलौली महिबुल्लापुर गए थे। कलौलीली पुलिया पर निर्माण कार्य रो रहा था हरवेन्द्र ने फोन पर इस बात की जानकारी विधायक को दी। विधायक के कहने पर निर्माण कार्य की फोटो खींच रहे थे तभी प्रधान पति नरेंद्र यादव ने हरवेन्द्र को गंदी गालियां दी। साथियों से कहा कि देखते क्या हो इस साले को जान से मार दो।
तभी वीरे उर्फ वीरेंद्र गिरंद सिंह यादव पुत्रगण बसंत, विपिन यादव बदन सिंह पुत्रगण नरेश यादव, अनिल कुमार अजब सिंह जबर सिंह पुत्रगण नाहर सिंह, अंकित यादव सुमित पुत्रगण जबर सिंह, अतुल पुत्र महेंद्र अलवर पुत्र महेंद्र, भूरे यादव पुत्र अजंटी सिंह, अजंटी सिंह पुत्र रूपराम, इंद्रपाल यादव पुत्र रूपराम, उमेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह, सोबरन पुत्र महिपाल, संजीव पुत्र बेचेलाल ने एक राय होकर हरवेन्द्र को घेर लिया।
सभी लोग हरवेन्द्र के ऊपर टूट पड़े और उनकी जेब से मोबाइल फोन व 36 हजार रुपए, सोने की चैन छीन ली। हमलावरों ने हरवेन्द्र के साथ मारपीट की, इसी दौरान प्रधान पति ने साथियों से कहा कि इसे जान से मार दो जो प्रधानी करना भूल जाए। शोरगुल की आवाज पर रामपाल कठेरिया लड़की रेनू आदि लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हरवेन्द्र को पिटने से बचाया। लूटी गई सोने की चैन का वजन 15 ग्राम दर्शाया गया।
हरवेन्द्र ने एसपी को अवगत कराया कि थाने पर शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मालूम हो कि हरवेन्द्र की पत्नी विनीता ग्राम पंचायत बघौना की प्रधान है वह पूर्व में भी प्रधान रह चुकी है। इनके परिवार की इलाके के दबंग यादवों से पुरानी रंजिश चल रही है।