डीएम का फरमान: कोल्ड स्टोरेज में 2 घंटे में उतारा जाए ट्रैक्टरों से आलू, देखे 2 शीतग्रह

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) अपर मुख्य सचिव के चले जाने पर डीएम को पीड़ित किसानों की याद आयी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने देर शाम ब्लाक राजेपुर के ग्राम कनकापुर स्थित समृद्धि कोल्ड स्टोरेज एवं ग्राम गांधी स्थित पीके कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समृद्धि कोल्ड स्टोरेज में देखा गया कि बोर्ड पर कितने वजन पर कितना भाड़ा लिया जा रहा है और भंडारण क्षमता के सापेक्ष भंडारण की स्थिति आदि क्या है को प्रदर्शित नहीं किया गया था। इस पर गुस्साए जिलाधिकारी ने शीतग्रह मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डीएम ने स्वयं शीतग्रह के प्रत्येक चेंबर का निरीक्षण कर भंडारण स्थिति का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कोल्ड स्टोरेज में 20- 25 आलू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली देखी गई। महसूस किया गया कि श्रमिकों की कमी के कारण आलू उतारने में समस्या हो रही थी दोपहर लगभग 11 बजे से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कोल्ड स्टोरेज में खड़े हुए थे। इस अव्यवस्था से नाराज डीएम ने कोल्ड स्टोरेज मालिक को फटकार लगाई।

डीएम ने आवश्यकतानुसार मजदूर बढ़ाकर प्रत्येक आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली को 2 घंटे के अंदर खाली कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आलू के 4 पैकेटों का वजन कराया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि एवं तहसीलदार अमृतपुर उपस्थित रहे। मालूम हो कि शीतगृह मालिकों ने अभी से मुख्य गेट पर लिख दिया है कि होली के बाद आलू लाना।

error: Content is protected !!