फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे ने परिजनों की रजामंदी से घर जाने वाले प्रेमी युगल पर बीती रात का कहर ढाया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बनपोई निवासी यादव परिवार कि 17 वर्षीय छात्रा 21 फरवरी को मेजर शिव दयाल सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। वापस न लौटने पर छात्रा के पिता ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला बरी निवासी विपिन कुमार यादव पुत्र अंगद।
एवं गांव के विकास पुत्र यतेंद्र एवं रंजीत पुत्र रामप्रकाश के विरुद्ध बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाली पुलिस ने 26 फरवरी रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच संजय कुमार मौर्य को सौंपी। सजातीय मामला होने के कारण ग्राम नदौरा निवासी सपा नेता प्रदीप यादव ने युवक-युवती व उनके परिजनों को बीती रात नाला बघार भोजपुर स्थित अपने उपासना कोल्ड स्टोरेज में बुलवाया।
पंचायत में तय हुआ युवक-युवती को घर जाना चाहिए लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। तब युवती को उसके मामा तथा विपिन को उसके परिजनों के हवाले किया गया। सीओ के नेतृत्व में मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे कोतवाली फतेहगढ़ एवं थाना कमालगंज पुलिस ने प्रेमी युगल को छुपाए जाने के संदेह में बीती देर रात उपासना कोल्ड स्टोरेज में छापा मारा।
कार्यालय में ताला लगा होने पर फोन करके प्रदीप को बुलाया गया। इस दौरान विलंब हो जाने के कारण कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर की प्रदीप यादव से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस को शीत ग्रह के कार्यालय में प्रेमी युगल नहीं मिले बल्कि कार्यालय में काफी चूड़ियां व लेडीज कपड़े मिले। पुलिस को कार्यालय में छात्रा द्वारा इंस्पेक्टर के नाम लिखा गया अधूरा पत्र भी मिला।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव पर दबाव डालकर रात में ही प्रेमी युगल को शीतग्रह में बुलवाया। बताया गया कि पुलिस ने छात्रा को फतेहगढ़ के वन स्टॉप सेंटर में रखा है आरोपी विपिन यादव को कोतवाली मोहम्दाबाद ले जाया गया। चर्चा है कि अब कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस छात्रा की कहीं फर्जी बरामदगी दिखाकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी दर्शायेगी।
कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले चर्चित इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे ने रात के समय घर से नाबालिग छात्रा को कोल्ड स्टोरेज में बुलवा कर उसे प्रताड़ित किया है। पुलिस चाहती तो छात्रा के घर जाकर भी बातचीत कर सकती थी। मालूम हो कि प्रदीप यादव प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव के काफी करीबी है।
एसपी का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि वादी की सूचना पर तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज कर अपहता को बरामद कर लिया गया है। कमालगंज के कोल्ड स्टोरेज में अभियुक्त के होने की सूचना जांच में झूठी पाई गई। इसी मामले में 3 लोगों की हत्या की भी भ्रामक खबर फैलाई गई है।