डॉक्टर की पिस्टल चोरी में पुलिस की लाखों की लाटरी: गुड वर्क से लूटी वाहवाही

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) डॉक्टर की पिस्टल चोरी की घटना में पुलिस की लाखों की लाटरी लग गई है। पुलिस ने इसी दौरान दागी युवक से गुड वर्क भी कर लिया है। बीते दिनों आवास विकास कॉलोनी के चर्चित डॉ मारलिक की लाइसेंसी पिस्टल चुरा ली गई। सांठगांठ के तहत पिस्टल चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करा कर पुलिस की मदद ली गई। बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप कंचन को को सुराग लगा कि पिस्टल चोरी की घटना में रुपयों के लेन-देन में मोहल्ला दिलावर जंग निवासी इदरीश उर्फ राजू नाई भी शामिल है।

राजू की सिल्वर शाइन के सामने वाली गली में नाई की दुकान है। बजरिया चौकी इंचार्ज ने परसों शाम दो सिपाहियों के सहयोग से राजू नाई को उसकी दुकान से उठा लिया। पुलिस ने राजू के मोबाइल फोन को खंगाला तो पता चला कि उसके मोबाइल फोन पर फोन पे द्वारा हजारों रुपए डाले गए। पुलिस को पता चला कि मोहल्ला सूफी का निवासी आदित्य नामक कर्मचारी ने डॉक्टर के आवास से लाइसेंसी पिस्टल उड़ाई है।

इस बात की जानकारी मिलने पर मोहल्ला गढी नवाब न्यामत खां निवासी स्वर्गीय सुरेश सिंह के दबंग बेटे राहुल उर्फ छोटू ठाकुर ने किसी तरह पिस्टल हथिया ली। राहुल ने पिस्टल वापसी के नाम पर पड़ोसी दोस्त राजू नाई के मोबाइल फोन में हजारों रुपए डलवाए। बताया गया कि किसी समय बाइक मिस्त्री का काम करने वाला शातिर राहुल एसओजी टीम का मुखबिर बन गया है।

राहुल के न मिलने पर पुलिस ने उसके बड़े भाई महेंद्र को दबोच लिया महेंद्र की चौक बाजार में बर्तन की दुकान है। राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने महेंद्र के सामने शर्त रखी कि तुम अपने भाई राहुल को थाने बुलवाओ तो तुम्हें छोड़ देंगे। कल शाम राहुल व रेहान स्वयं थाने पहुंच गए राजू व महेंद्र को छुड़वाने की पैरवी में उसके परिजन व मित्र थाने पहुंचे।

पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ने के नाम पर 15- 15 हजार रुपए ले लिए और शाम को दोनों को छोड़ दिया। पुलिस से छूटते ही राजू ने बीती शाम वह आज सुबह नाई की दुकान खोली। राजू व महेंद्र की पैरवी करने वाले लोगों ने पुलिस की अवैध वसूली के चर्चे शुरू कर दिए। बताया जाता है कि पुलिस ने प्रयास करके राहुल के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली।

फिर पुलिस ने डॉक्टर से सौदेबाजी कर लाखों रुपए लेकर पिस्टल वापस कर दी। पुलिस ने हिरासत के दौरान राजू महेंद्र व आरिफ पर घटना के संबंध में किसी मीडिया कर्मी को जानकारी न देने की सख्त चेतावनी दी थी। मीडिया कर्मियों ने चौकी इंचार्ज से डॉक्टर की लाइसेंसी पिस्टल चोरी के बारे में जानकारी की तो पहले श तो पहले चौकी इंचार्ज ने ने बताया कि कर्मचारी ने डॉक्टर की लाइसेंसी पिस्टल गायब कर दी है।

बाद में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया की पिस्टल अवैध थी जो राहुल के पास बरामद हुई है। बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप कंचन ने बीती रात करीब 10 जसमई रेलवे पुल आरआर पैलेस के निकट मंदिर के पास से राहुल की गिरफ्तारी दिखा दी। चौकी इंचार्ज ने राहुल की गिरफ्तारी में मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार एवं दीवान हरिशंकर कटियार का भी सहयोग दर्शाया है। पुलिस ने राहुल के पास से देसी पिस्टल व दो कारतूस की बरामदगी दर्शाई है।

पुलिस की लाखों रुपयों की कमाई एवं गुड वर्क के जबरदस्त चर्चे व्याप्त है। योगी सरकार माफियाओं पर बुलडोजर चला रही है लेकिन पुलिस के भ्रष्टाचारियों पर डंडा भी नहीं चला रही है। जिसके कारण भाजपा सरकार की रिश्वतखोरी के कारण बदनामी हो रही है।

error: Content is protected !!