फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की के पेट में लगी गोली पार हो जाने से हालत गंभीर बनी है। थाना शमशाबाद के ग्राम सुल्तानगंज खरेटा निवासी कुवंरपाल लोधी की 18 वर्षीय पुत्री हंसमुख को बीती रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगी। मां बाप घायल बेटी का इलाज कराने के लिए आवास विकास स्थित द केयर हॉस्पिटल ले गए।
परिजनों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी सूचना मिलने पर आज सुबह थानाध्यक्ष बलराज भाटी एवं सीओ सोहराब आलम ने घर पर मौजूद कुंवर पाल की छोटी बेटी देवकी से घटना के बारे में पूछताछ की। देवकी ने पुलिस को बताया कि मैं बीती रात 7.30 बजे बड़ी बहन हंसमुखी के साथ खेत से घर आई थी। घर पर छोटी बहन प्रेमलता व भाभी पिंकी मौजूद थी।
हंसमुखी कमरे में तमंचे से छेड़छाड़ कर रही थी उसी समय अचानक चली गोली हंसमुखी के पेट में लगी। मां-बाप घायल बहन को फर्रुखाबाद अस्पताल ले गए हैं। देवकी ने बताया की बहन की 3 माह बाद शादी होनी है। बताया जाता है कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर न दिए जाने पर पुलिस ने देवकी से प्रार्थना पत्र लिखवा लिया है। तमंचे से छेड़छाड़ के दौरान गोली सीधी पेट में नहीं लग सकती है।
गोली आस पास में किसी भी व्यक्ति को लग सकती है। सीधी गोली मारने से ही गोली पेट के पार हो सकती है। द केयर हॉस्पिटल के डा केएम दिवेदी ने एफबीडी न्यूज को बताया कि घायल युवती को रात करीब 2 बजे लाया गया था। उसके पेट में लगी गोली पार निकल गई थी अस्पताल से कोतवाली पुलिस को मीमो भेजा गया मजिस्ट्रेट ने घायल युवती के बयान लिए हैं। परिजन घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए आज 3 बजे कहीं बाहर ले गए हैं।
थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की युवती के गोली लगने के बारे में परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही कोई तहरीर दी है। घटनास्थल से 315 बोर तमंचा व खोखा कब्जे में लिया गया है। थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में बताया युवती को घर के बाहर तमंचा पड़ा मिला था। तमंचे खोलते समय अचानक चली गोली युवती के पेट में लगी है। परिवार में कोई मनमुटाव नहीं है घायल युवती सात भाई बहन हैं।
एसओ श्री भाटी ने बताया तमंचा मिलने की आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराएगी। किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी पूछे जाने पर श्री भाटी ने बताया कि देखेंगे।
दरोगा से बदसलूकी
थाना शमशाबाद के दरोगा अमित कुमार कुमार के साथ न नशेड़ियों ने बदसलूकी कर दी। दरोगा अमित कुमार ग्राम बेला सरायगजा में आखत के दौरान विवाद होने की सूचना पर गांव गए थे। इसी दौरान गांव के श्यामू मिश्रा ने दरोगा के साथ बदसलूकी की श्यामू का साथी पुलिस को देख कर भाग गया। पुलिस श्यामू को पकड़कर थाने ले गई है।