अमृतपुर फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शराब के नशे में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले ग्राम परमापुर प्राइमरी विद्यालय के दलित प्रधानाध्यापक अनंतराम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिक्षक अनंतराम ने स्कूल में शराब पीकर दोपहर के समय छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत की। उससे शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया। नशे की हालत में शिक्षक अनंतराम ने 10 वर्षीय छात्रा अंजलि प्रांशी एवं कक्षा चार की छात्रा अनामिका के साथ गलत हरकत कर छेड़खानी की।
शिक्षक ने बच्चों से कहा कि वह उसके साथ प्यार करें। बच्चे रोने लगे उन्होंने अध्यापक को गलत हरकतों के लिए मना किया। लेकिन नशेड़ी शिक्षक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। रोती हुई बच्चियां अपने घर पहुंची और अपनी मां को सारी घटना सुनाई। नशेड़ी शिक्षक के काले कारनामों की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। गुस्साए ग्रामीण एकत्र होकर स्कूल पहुंचे तब तक प्रधानाध्यापक वहां से भाग चुका था।
जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल एसआई उदयवीर तहसीलदार संतोष कुशवाहा के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से पूछताछ कर पीडित छात्राओं से भी जानकारी की। पीड़ित छात्रा के पिता ने स्कूल के प्रधान अध्यापक अनंतराम के विरुद्ध धारा 323 354 506 और बाल संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया। देखना यह है की पुलिस कब तक चरित्रहीन नशेड़ी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाती है।