सजातीय लोगों की पैरवी में फंस गए सपा बसपा नेताओं सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने आवास विकास परिषद की भूमि  पर कब्जे का विरोध करने बालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 188/23 धारा 147 148 353 332 504 506 व 7 सीएलए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें 17 नामजद के अलावा 30 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

अभियुक्तों में टीला मसेनी के सुशील कटियार अश्वनी कटियार समरजीत कटियार नवीन कटियार तोता कटियार पुजारी कटियार विकास कटियार सौरभ कटियार कुमारी बिट्टी श्रीमती संजू श्रीमती जूही नेकपुर चौरासी निवासी अजय कटियार विजय कटियार संजीव कटियार पुत्रगण राजेंद्र नाथ कटियार व थाना राजेपुर के ग्राम मूसा निवासी इच्छा राम मिश्रा को आरोपी बनाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सीओ सिटी तहसीलदार कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला एसएस आई अवध नारायण पांडे एसआई नरेश कुमार साधना यादव एवं आवास विकास परिषद के अधिकारी अल्लाह नगर और बढ़पुर में जमीन का कब्जा लेने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय पूर्व काबिज आरोपी 30- 40 अज्ञात महिला व पुरुष साथियों के साथ लाठी डंडा ईंट पत्थर लेकर पहुंचे। सभी लोग एक राय होकर सरकारी कर्मचारियों को रोकने लगे पुलिस को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

यह कहने लगे कि हमारी कब्जा की गई जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। हम लोग तुम लोगों को जान से मार देंगे। आरोपियों के इस कृत्य से जनता में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मालूम हो कि कोतवाली पुलिस ने बीते दिन इसी मामले में महिलाओं सहित नौ लोगों को शांति भग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था आवास विकास परिषद की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

error: Content is protected !!