फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रेलवे पुलिस फोर्स ने ब्लैक में टिकट बेचने वाले मोहम्मद सारिफ को गिरफ्तार कर लिया। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला से शेख इनायत अली निवासी मोहम्मद सारिफ पुत्र मोहम्मद सफीक फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकटों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर रहा था। इसी सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने सारिफ को दबोच लिया। सारिफ के पास खलीलाबाद से मुंबई की 3560 रुपयों की एक तत्काल बरामद हुई।
सारिफ के पास आरक्षित टिकट खरीदने के दो भरे हुए फार्म भी बरामद हुए। सारिफ ने आरपीएफ को बताया कि वह पिछले 3 दिनों से तत्काल टिकट बनवा कर ऊंचे दामों पर यात्रियों को बेच रहा था। आरपीएफ ने सारिफ के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
आलू के ढेर में लगाई आग
मेरापुर थाने के गांव पुनपालपुर निवासी चंद्रभान राजपूत पुत्र खुशीराम के खेत में लगे आलू के ढेर में बुधवार की रात किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी। जिससे करीब दस प्रतिशत आलू जलकर खराब हो गया। चंद्रभान की शिकायत पर दरोगा गंगा सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल विकास दीक्षित ने भी मौका मुआयना किया।
चंद्रभान ने बताया कि मैंने तीन बीघ आलू खोदकर खेत में ही ढेर लगाया था। आलू के ढेर को पुआल व आलू की बेल से ढक दिया था। ढेर करीब 200 पैकेट आलू का। रात में किसी अराजक तत्व द्वारा आग लगा देने से आलू जलकर खराब हो गया। लेखपाल विकास दीक्षित ने बताया आग लगने से करीब 10 प्रतिशत आलू जल जाने खराब हो गया है।