फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व बसपा नेता एवं चर्चित लाला ने भाजपा से नगरपालिका अध्यक्ष पद की टिकट हथियाने का खेल शुरू कर दिया है। इस प्रयास में भाजपा के दो जनप्रतिनिधि लाला के मददगार बन गये हैं। इस खबर के जंगल की आग की तरह फैल जाने के कारण भाजपाइयों में जनप्रतिनिधि के विरुद्ध जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है।
नगर पालिका में कई वर्षों से राजकर जलजला कायम करने वाले पूर्व बसपा नेता किसी भी हालत में नगर पालिका पर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा नहीं देखना चाहते हैं। चांदी के जूते की हालत पर विरोधी को नतमस्तक कराने में माहिर लाला ने अपना पुराना खेल शुरू कर दिया है। व्याप्त चर्चाओ के अनुसार लाला एक जनप्रतिनिधि के साथ दिल्ली गये। वहां दो जनप्रतिनिधियों के साथ लाला ने भाजपा में शामिल कर पत्नी को टिकट दिलवाने की रणनीति बनाई।
लाला जनप्रतिनिधियों के साथ बीते दिन प्लेन से लखनऊ भाजपा कार्यालय पहुंचे। इन नेताओं ने प्रदेश संगठन मंत्री से मुलाकात कर अपनी मंशा से अवगत कराया। ओछी राजनीति की जानकारी मिलते ही भाजपा के छोटे से लेकर बडे नेताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है।
भाजपा से चुनाव लड़ने वालों में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी उनके ही परिवार के सुधांशु द्विवेदी एडवोकेट की पत्नी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मां, भाजपा नेता विश्वास गुप्ता की पत्नी, भाजपा नेता हिमांशु गुप्ता की पत्नी, संघ के नेता स्वदेश दुबे की पत्नी, प्रमुख समाज सेवी मोहन अग्रवाल की पत्नी, भाजपा नेता ठाकुर जितेंद्र सिंह की पत्नी के नाम चर्चा में है।
एक भाजपा नेता ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाजपा नेताओं के साथ वचुर्ली की गई बैठक में साफ कर दिया है कि किसी भी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा। टिकट के लिए रुपयों का लेनदेन करने वालों से दूरी बनाई जाएगी। जनता की राय में समाजसेवी मोहन अग्रवाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
मनोज अग्रवाल की सफाई
बसपा के पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा को अफवाह बताते हुए कहा है कि हम फर्रुखाबाद में ही हैं। बीते दिन जब मैं स्कूल में था तब भी इसी तरह का फोन आया था। मोहन अग्रवाल भाजपा से टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं श्री अग्रवाल ने बताया कि हम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।