फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। यूपी बोर्ड भी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराकर अब परिणाम में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।
रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड द्वारा अभी रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परिणाम तैयार करने में अभी कुछ समय लग सकता है।
मोबाइल पर चेक करें रिजल्ट
1- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर संबंधित जानकारी डालें और सबमिट का बटन दबाएं।
4- रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
अप्रैल के अंत में रिजल्ट आने की उम्मीद
बोर्ड द्वारा 31 मार्च 2023 तक ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया। इसके बाद अब यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें करीब 20 से 25 दिन और लगेंगे। ऐसे में अप्रैल के अंत में रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज नहीं आयेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक पत्र शिक्षा विभाग का वायरल है। इसमें कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 5 अप्रैल को आएगा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि बोर्ड रिजल्ट 5 अप्रैल को आने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने पत्र जारी कर अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल 2022 के टॉपर्स
पहला स्थान – प्रिंस पटेल – 586 (97.67%)
दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर- 585 (97.50%)
दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 (97.50%)
तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 अंक यानि 97.33%
चौथा स्थान – पलक अवस्थी- 583 अंक यानि 97.17%
चौथा स्थान- आस्था सिंह- 583 अंक यानि 97.17%
पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- अथर्व श्रीवास्तव- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- नेंसी वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- प्रांशी द्विवेदी- 582 अंक यानि 97.00%
छठां स्थान- शीतल वर्मा- 581 अंक यानि 96.83%
सातवां स्थान- इशिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
सातवां स्थान- कशिश यादव- 579 अंक यानि 96.50%
सातवां स्थान- हर्षिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
आंठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- राज यादव- – 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- ओमशी सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- अंजलि चौहान- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- आशुतोष कुमार- 578 अंक यानि 96.33%
नौवां स्थान- शिवा- 577 अंक यानि 96.17%