फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिला प्रशासन ने गैंगस्टर के मुकदमे में माफिया अनुपम दुबे व उनके साथी के 2 करोड़ 21 लाख 92 हजार 500 रुपए कीमती 3 प्लाटों की कुर्की की है। मऊदरवाजा थाना प्रभारी नायब तहसीलदार एवं पुलिस फोर्स के साथ डीएम के आदेश पर कुर्की करने मोहल्ला बहादुरगंज तराई पहुंचे।
माफिया अनुपम दुबे के 7405000 रुपए कीमती 59. 24 वर्ग मीटर के प्लाट को कुर्क कर लिया। इसी मोहल्ले में अनुपम दुबे के साथी राशिद कुरैशी के 2697500 रुपए कीमती 21.88 वर्ग मीटर के प्लाट एवं 12090000 कीमती 96.72 वर्ग मीटर के प्लाट को कुर्क कर लिया। बताया गया कि माफिया अनुपम दुबे उसके साथी ने अनैतिक ढंग से यह संपत्ति अर्जित की थी। माफिया के प्लाटों की कुर्की की कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई।
मालूम हो कि अनुपम दुबे हत्याकांड के मुकदमे में जनपद मैनपुरी की जेल में बंद है।