फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) दबंगों ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम बाबरपुर निवासी लल्ला बाबू की पत्नी को पीट कर घायल कर दिया। होमगार्ड लल्ला बाबू ने गांव के छम्मा खां, उसके बेटे अरशद, मोहसिन खान पुत्र जावेद खान, इसरार अली खान, सलमान खान पुत्रगण कमरुद्दीन, वालिद खां पुत्र नवी शेर एवं सहानूर पुत्र परवेज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के मुताबिक लल्ला बाबू कोतवाली फतेहगढ़ में होमगार्ड की ड्यूटी करने चले गए। तभी आरोपी लल्ला बाबू के परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगे। परिजनों ने गाली देने का विरोध किया तो वह लोग कुत्ते द्वारा काटने का बहाना करके मारपीट करने लगे। हमले में लल्ला बाबू की पत्नी को चोटे आयी पड़ोसियों के ललकारे जाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घटना से होमगार्ड जवान व उसके परिजन काफी दहशत में है।