फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस लाइन में भी कोरोना फैल गया है। आज जिले में 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिनमें पुलिस लाइन निवासी 53 वर्षीय घनश्याम सिंह, 60 वर्षीय सुषमा,नेकपुर में महेंद्र कटियार हाउस के निकट रहने वाले 34 वषीय संजय मिश्रा एवं आवास विकास कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय सुभाष चंद्र शामिल है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 688 नए रोगी मिले हैं। जबकि शुक्रवार को इससे ज्यादा 758 मरीज मिले थे। 208 मरीज स्वस्थ हुए हैं अब सक्रिय केस बढ़कर 3,059 हो गए हैं। बीते 15 दिन पहले 421 सक्रिय केस थे ऐसे में 15 दिनों में सात गुणा संक्रमण बढ़ा है। कोरोना का संक्रमण अब तक 68 जिलों में फैल चुका है।
अब तक सिर्फ बदायूं, बहराइच, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, मऊ व महोबा ऐसे जिले हैं जो कोरोना मुक्त हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा 189 मरीज लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 141, गाजियाबाद में 64, बुलंदशहर में 24, प्रयागराज में 17, आगरा में 4 व मेरठ में 6 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय केस भी लखनऊ में ही 718 हैं।
दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 560, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 357, चौथे नंबर पर मेरठ में 104 और पांचवें नंबर पर प्रयागराज में 78 सक्रिय केस हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे रोगियों को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई जा रही है। जिन जिलों में ज्यादा रोगी हैं, वहां कोरोना प्रोटोकाल को सख्ती से लागू कराने के साथ-साथ कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं।
वरिष्ठ चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें। बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व गंभीर रोगी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। प्रशासनिक अधिकारियों में केवल पुलिस अधीक्षक को ही मास्क लगाएं देखा जाता है।
झोलाछाप डॉक्टरों का कहर ब्लाक
शमशाबाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का जबरदस्त कहर है ऐसे लोग मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच पड़ताल में झोला छाप डॉक्टरों व पैथोलॉजी संचालकों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
झोलाछाप डॉक्टरों व 9 लैब संचालकों की सूची
दीपक राजपूत संचालक अवनी पैथोलॉजी लैब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के सामने, शिवम कुमार संचालक नवजीवन पैथोलॉजी लैब शमशाबाद, डॉ मोहम्मद नाजिर खान चटोरी मार्केट शमशाबाद, रनवीर सिंह संचालक भूदेव क्लीनिक गंगा रोड शमशाबाद, संजय राजपूत अलेपुर रोड शमशाबाद, उमाकांत बर्मा गंगा रोड शमशाबाद, डॉक्टर मोमिन अंसारी संचालक फैमिली क्लीनिक बाजार कला शमशाबाद, महफूज रब्बानी चटोरी मार्केट शमशाबाद, जनता पैथोलॉजी लैब शमशाबाद।