फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाहुबली अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर आम नागरिकों को शांत रहने का संकेत दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि जोनल सेक्टर स्कीम को लागू कर पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है।
सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। सोशल मीडिया की गहराई से निगरानी की जा रही है। कोई भी व्यक्ति घटना से संबंधित भड़काऊ मैसेज न डालें और न ही इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड करें। जो व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री मीणा ने बताया कि जिले में शांति कायम है।
गंगा में डूबकर छात्र मरा
थाना कमालगंज के ग्राम कुंडपुरा निवासी छोटे लाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र गौरव दोपहर पिता के लिए खाना लेकर गंगापार जा रहा था। गौरव डोंगे पर सवार होकर गंगा नदी पार कर रहा था। बीच गंगा में बल्ली की झोंक से गौरव नदी में गिर कर डूब गया। घटना होते ही डोंगे पर सवार बच्चे चीखने लगे। शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
गौरव की तलाश में गोताखोर लगाए गए गोताखोरों ने प्रयास करके गौरव को ढूढ निकाला। तब तक उसकी मौत चुकी थी। गौरव की मौत पर उसकी मां सुनीता देवी आदि परिवार की महिलाएं रोती बिलखती रही। गौरव के खेत पर गेहूं की कटाई का काम चला था वह रोजाना की तरह खाना लेकर जा रहा था। खुदागंज चौक इंचार्ज आनंद शर्मा ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।गौरव ने हाईस्कूल की परीक्षा दी है।