फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका फर्रुखाबाद के कर अधीक्षक, लिपिक एवं नियति प्रिंटर्स के मालिक अरविंद पांडे व सत्येंद्र पांडे के विरुद्ध गुंडागर्दी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी राहुल जैन ने मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी अरविंद पांडे सत्येंद्र पांडे मोहल्ला बजरिया निवासी अमित सक्सेना उर्फ लालू राजनारायन कमल आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक राहुल जैन सचिन कुमार प्रमोद बाजपेई देव कुमार इमरान आदि की नगर पालिका क्षेत्र में करीब 200 होर्डिंग लगाने हेतु साइड में लगी है। 20 अप्रैल की रात 10 बजे आरोपी अन्य 3 लोगों के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर फतेहगढ़ चौराहे पर गए। आरोपी, राहुल जैन की साइडों के गाटर व प्रेम उखाड़ कर ले जाने की मंशा से गए थे। इस बात की जानकारी होने पर राहुल जैन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए कहा कि किसी उच्चाधिकारी के आदेश के बिना हमारी साइडों को नहीं उखाड़ सकते।
यह बात सुनकर अरविंद पांडे सत्येंद्र पांडे अमित सक्सेना लालू, राज नारायन अन्य 3 लोगों ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि अरविंद पांडे ने अपनी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। राहुल जैन ने तुरंत ही घटना की जानकारी सीओ सिटी को दी सीओ के निर्देश पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कार्यवाही को रुकवाया। इसके बाद आरोपी राहुल जैन को जान से मारने एवं अवैध रूप से वसूली करने की धमकी देकर चले गए।
रिपोर्ट में राहुल जैन ने कहा है कि हम सभी लोग मध्यमवर्गीय हैं। गुंडागर्दी व अराजकता से हम लोग व हमारे परिवार वाले बेहद भय ग्रस्त हैं।
राहुल जैन ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैंने परसों नगरपालिका के ईओ से साइटें उखाड़ने की धमकी दिए जाने की शिकायत की थी। ईओ ने वादा किया था कि अब जो भी होगा वह चुनाव के बाद होगा। राहुल ने बताया कि पूर्व हमारा ठेका था हम लोग सालाना 5 हजार रुपए लेते थे।
लेकिन अरविंद पांडे प्रचार कराने के लिए 36 हजार सालाना की मांग कर रहे हैं। श्री जैन ने बताया कि घटना के दौरान दबंग लिपिक लालू सक्सेना ने हर हालत में साइडों को तोड़ देने की धमकी दी है।मालूम हो कि राजनारायण कमाल नगर पालिका में टैक्स अधीक्षक हैं। लालू सक्सेना रिकॉर्ड कीपर है उनके पास वार्ड नंबर 4 टैक्स का भी चार्ज है।