फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव का पुत्र डॉ आकाश यादव दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। डॉ आकाश यादव बीते दिन लखनऊ सपा मुख्यालय से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के सिंबल लेकर कार द्वारा वापस लौट रहे थे। कार को डॉक्टर आकाश स्वयं चला रहे थे ड्राइवर कार में सवार था। जब कार बीती रात करीब 1 बजे तिर्वा के निकट से गुजर रही थी।
उसी समय डॉ आकाश की नींद की झपकी आ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में घायल डॉक्टर आकाश को तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराने के बाद आवास विकास कॉलोनी के माधव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ड्राइवर को भी चोट लगी है और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सपा के मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने यह जानकारी देते हुए बताया के प्रत्याशियों के सिंबल सुरक्षित है।
डा0 आकाश के पैर व कंधे में फैक्चर हो गया है उनके सिर चेहरे व सीने में चोट लगी है। दुर्घटना के बाद एयर बैग खुल जाने के कारण अनहोनी की घटना टल गई। मालूम हो चंद्रपाल सिंह यादव के बड़े बेटे आकाश यादव का लोहिया अस्पताल के निकट सोम हॉस्पिटल है। सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के घायल हो जाने की जानकारी मिलने पर अस्पताल में डॉ आकाश यादव को देखने वालों का तांता लग गया।
नेताओं को महंगी पड़ी नमाजियों की खातिरदारी
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बसपा प्रत्याशी श्रीमती वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल, सपा प्रत्याशी श्रीमती एकता चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, सपा नेता डॉ नवल किशोर कैंसर सर्जन एवं व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव निर्दलीय प्रत्याशी मां श्रीमती राधा श्रीवास्तव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक नगर में मजिस्टेट ने बीते दिन मोहल्ला बीबीगंज स्थित नई ईदगाह के निकट उक्त आरोपियों के द्वारा लगाए गए स्टाल देखें। आरोपी स्टाल लगाकर सूक्ष्म जलपान वितरित करा रहे थे। जिससे स्टाल स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिससे व्यक्तियों की मृत्यु भी हो सकती थी। आरोपियों को सूक्ष्म स्तर से खाने का स्टाल लगाकर सूक्ष्म जलपान वितरित करने की कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई थी।
नगर मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद पाया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती थी। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की धारा 188 व 171एच के तहत मुकदमा कायम किया है।
आरोपियों में मनोज अग्रवाल डॉ नवल किशोर शाक्य अंकुर श्रीवास्तव चुनाव प्रत्याशी नहीं है वह लोग प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।