संकिसा नगर पंचायत: किताबश्री राजपूत के कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा प्रत्याशी का प्रचार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किताब श्री राजपूत के चुनाव कार्यालय का आज बड़ी धूमधाम से उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। ग्राम पुनपालपुर के पूर्व प्रधान राकेश राजपूत ने अपने आवास के बाहर दुकानों में पत्नी श्रीमती किताब श्री का चुनाव कार्यालय खोला है। महा समता बुद्ध विहार के विहाराधीश भिक्षु चेकसिक बोधी ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इससे पूर्व कार्यालय में पंडित कौशल किशोर ने विधि विधान से पूजन किया। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर साधन सहकारी संघ पखना के अध्यक्ष रघुवीर शाक्य, कौशल राजपूत, राहुल मिश्रा, जसवंत सिंह ठाकुर, संकिसा के पूर्व प्रधान राघव दीक्षित, अतुल राजपूत, विमल राजपूत, डॉ विनीत राजपूत, राहुल ठाकुर, सूर्येश प्रतिहार, देवसनी के पूर्व प्रधान शिव शंकर, ज्ञान सिंह, अरविंद कुमार, फूल सिंह, शैतान सिंह, अजीत, रिंकू कठेरिया, जवाहरलाल फौजी।

पत्रकार सोनू राजपूत, भाकियू के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। पूर्व प्रधान राकेश राजपूत ने आगंतुकों को मिष्ठान वितरित कर फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किताब श्री राजपूत को वोट देकर विजई बनाने का वादा किया और उनके चुनाव चिन्ह जी का प्रचार किया।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत का प्रचार

भाजपा नेता राहुल राजपूत ने समर्थकों के साथ आज ग्राम पमर खिरिया एवं प्रेमपुर में व्यापक जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार में भाजपा के मंडल अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मनोज राजपूत देव सिंह राजपूत बदन सिंह लोधी पूर्व प्रधान दीपक राजपूत आदि लोग साथ रहे।

राहुल राजपूत ने इससे पूर्व ग्राम बल्लभ नगला, बसंतपुर अडरा कटरा नगला कटरा नगला दुबे नगला नानकार आदि गांव में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर चुके है।

कायमगंज के पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने बीते दिन भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। मालूम हो कि संकिसा पंचशील गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यालय खोला गया है। उद्घाटन अवसर पर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत विधायक सुशील सिंह विधायक नागेंद्र सिंह राठौर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला व उनकी टीम मौजूद रही। उद्घाटन अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन कर भंडारा भी किया गया था।

error: Content is protected !!