फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 3 मई को नगर फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3 मई को अपराहन 2.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गुड़गांव देवी मंदिर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 3 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। हेलीपैड व जनसभा के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा आदि अधिकारी आज शाम करीब 6 बजे गुड़गांव देवी मंदिर पहुंचे।
अधिकारियों ने मंदिर के पीछे व मंदिर के सामने खाली जगह का व्यापक निरीक्षण किया। फिलहाल तय किया गया कि मंदिर के पीछे मैदान में हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा। यदि मौसम सही रहा तो खुले में जनसभा होगी नहीं तो मंदिर के निकट हाल में सभा की जाएगी। मंदिर के सामने सड़क के किनारे खाली पड़ी जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, नगरपालिका के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेश सिंह सफाई नायक आदित्य पांडे विनय कश्यप आदि कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका के कर्मचारियों को समारोह स्थल की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने करीब आध घंटे तक कार्यक्रम को संपन्न कराने की रणनीति बनाई।
बताया गया कि समारोह स्थल पर फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी के अलावा कायमगंज नगर पालिका एवं सभी टाउन एरिया के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को भी बुलाया जाएगा। जिले में खासकर पिछड़े वर्ग के वोटों को लुभाने के लिए पिछड़े वर्ग के ही भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लगवाया गया है।
कानपुर बैठक में जाने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता समारोह स्थल नहीं पहुंचे। मालूम हो कि रूपेश गुप्ता की मां नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है। भाजपा पूरी ताकत से नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा करने के प्रयास में सक्रिय हो गई है।