प्रांशु द्विवेदी ने अनुपम का खिलाया कमल का फूल, किताबश्री के प्रचार में तेजी, कांग्रेस का प्रचार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी ने आज से भाजपा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शुरू किया है। उन्होंने संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा राजपूत के समर्थन में आयोजित जनसभा में विरोधियों पर जमकर हमला बोला। श्री द्विवेदी ने कहा भाजपा विकास की बात करती है और विपक्ष विनाश की बात करता है।

कांग्रेस सपा और बसपा यह सभी दल प्रदेश और देश का कभी भला नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से ही आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उत्तर प्रदेश जो कभी अपराध और अपराधियों की शरण स्थली होता था आज उसकी पहचान विकसित प्रदेश के रूप में हो रही है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश हो रहा है पूरा प्रदेश एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है यह सब केवल भाजपा सरकार में ही संभव है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार की धूम

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत के चुनाव चिन्ह कमल की इलाके में धूम मच गई है। भाजपा नेता राहुल राजपूत आज दीपक राजपूत कमलेश राजपूत बदन सिंह मनोज राजपूत रोशन राजपूत जयचंद राजपूत रोशन राजपूत अहिबरन राजपूत कोटेदार सरनाम राजपूत तिलक राजपूत जवाहर लाल आदि ग्रामीणों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। सभी लोग कमल के चुनाव चिन्ह वाली टोपी लगाए थे।

जिन्होंने ग्राम पुनपालपुर, नगला नानकार नगला बल्लभ, बसंतपुर, छछोनापुर में व्यापक जनसंपर्क किया। राजपूत ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर श्रीमती अनुपम राजपूत के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट दिए जाने की मांग की। गांव वालों ने भाजपा राजपूत को हाथों हाथ लिया और वोट देने का आश्वासन दिया।

किताबश्री के चुनाव प्रचार में तेजी

टाउन एरिया संकिसा अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती किताब श्री राजपूत के चुनाव प्रचार में काफी तेजी आ गई है। पूर्व प्रधान राकेश कुमार राजपूत ने डॉक्टर विनेश कुमार, राज कुमार जाटव, किशोर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, रामकिशोर पाल, रघुवीर, बीटीसी अरबाज खान, जलालुद्दीन आदि के साथ क्षेत्र में श्रीमती किताब श्री का चुनाव प्रचार किया। सभी लोगों ने श्रीमती किताबश्री के चुनाव चिन्ह जीप के लिए वोट मांगे। उत्साहित ग्रामीणों ने किताबश्री को विजई बनाने का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार

मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन पद के काग्रेस प्रत्यासी रशीद अहमद सिद्धकी ने किदवई नगर वार्ड में बोट मांगे। उन्होंने मतदाताओं से वार्ड की हर समस्या को दूर करने का वायदा किया। वार्ड के निवासियों ने काग्रेस पार्टी को वोट देने का वायदा किया। सुनील खटिक अवधेश मिश्रा धीरज श्रीवास्तव सुधांशु चतुर्वेदी सलीम गफ्फारी अंकुर जाटव मोहम्मद कासिम साहेद खान आदि लोग काग्रेस प्रत्यासी के साथ रहे।

error: Content is protected !!