सलमान खुर्शीद को झटका: कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजबेटी को दिया समर्थन

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पंचायत कमालगंज अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजबेटी शंखवार को कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिल जाने से उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है। भोजपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की ओर से बीता चुनाव लड़ने वाली श्रीमती अर्चना राठौर ने आज निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजबेटी शंखवार को समर्थन देने की घोषणा की है।

श्रीमती राठौर ने मीडिया को बताया जब मैंने चुनाव लड़ा था था तभी मुझे पता चला था की पूर्व चेयरमैन राजबेटी शंखवार बढ़िया महिला है। वह आज मुझे ढूंढते मिल गई है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से समर्थन दिए जाने के बारे में बताया की कांग्रेश पार्टी ही नहीं कर्मठ ईमानदार लोगों की विचारधारा है। कांग्रेश की पूरी टीम ने श्रीमती राजबेटी शंखवार को चुनाव मैं समर्थन दिया है पूरी टीम के चुनाव प्रचार में लग गई है।

श्रीमती राठौर ने बताया कि अब कोई श्रीमती राजबेटी को कमजोर न समझे। बीते चुनाव में उन्हें कुछ परेशानी हुई थी अब उन्हें कोई कमजोर महिला न समझे। यदि उनके समर्थन में अन्य प्रत्याशी भी आते हैं तो और अच्छी बात है। श्रीमती राठौर ने निवर्तमान चेयरमैन को की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नलों से पानी तक नहीं आता था पेयजल की विकट समस्या थी।

श्रीमती राजबेटी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव चिन्ह भगौना के लिए वोट मांगे। कांग्रेश का दमदार प्रत्याशी को समर्थन मिल जाने के कारण भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों को गहरा धक्का लगा है। मालूम हो कि श्रीमती राजबेटी वर्ष 2012 में निर्दलीय चेयरमैन का चुनाव जीती थी। निवर्तमान चेयरमैन के पूंजीपति परिजन पूर्व सभासद की पत्नी को भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी की ओर मतदाताओं का रुझान  हो जाने के कारण सपा प्रत्याशी की साइकिल की रफ्तार काफी धीमी है।‌ जिले में कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को झटका माना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी को कमालगंज क्षेत्र में चुनाव लड़ाने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिला और अब निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर इज्जत बचाई जा रही है।

error: Content is protected !!