फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका अध्यक्ष पद के के चुनाव में बसपा प्रत्याशी के हाथी कीमत मस्त चाल से मतदाता उत्साहित होने लगे हैं। मतदाताओं का रुझान न होने के कारण भाजपा प्रत्याशी का कमल खिल नहीं पा रहा है। दो मंत्रियों के आने से भी कोई करिश्मा नहीं हुआ है। अब परसों सूबे के बड़े मंत्री परसो नगर में रोड शो करके भाजपा प्रत्याशी को ताकत देने का काम करेंगे।
यह बाद में ही पता चलेगा कि मंत्री के करिश्मे का कोई असर हुआ है या नहीं। भाजपा की टिकट न मिलने से गुस्साए आवेदक के पति अधिवक्ता रोजाना कई बार भाजपा प्रत्याशी की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। वह तो भाजपा प्रत्याशी को चुनाव मुकाबले में भी नहीं मान रहे हैं। भाजपा का कोई भी नेता पार्टी के साथ खुला बगावत करने वाले नेता का मुंह बंद कराने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
जिससे पार्टी की बुरी तरह फजीहत हो रही है। बीते दिनों तक अधिकांश मुस्लिम समुदाय साइकिल को धक्का लगाने के लिए आतुर दिख रहा था। भट्ठा वाले परिवार के भाजपा में चले जाने के कारण साइकिल की रफ्तार थम गई है। परिवार के ताकतवर युवा नेता नाराजगी के कारण कोप भवन में है इसके कारण साइकिल की रफ्तार नहीं बढ पा रही है। पार्टी के बड़े नेता के आने का भी कोई करिश्मा नहीं हुआ है।
डेढ़ दशक तक नगरपालिका की कुर्सी पर कब्जा करने वाले प्रत्याशी के हाथी की मस्त रफ्तार से नाराज अल्पसंख्यकों का भी का रुझान भाजपा को हराने वाली पार्टी की ओर होने लगा है। यही नजरिया चुनाव का रुख बदल सकता है।