फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता विजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पूरी ताकत लगाकर शैफाली गुप्ता के चुनाव चिन्ह कमल का फूल खिलाया। भाजपा नेता विजय गुप्ता एवं प्रत्याशी श्रीमती शैफाली गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार वाहन जुलूस निकाला गया। करीब एक दर्जन चार पहिया वाहनों एवं आधा सैकड़ा दोपहिया वाहनों का जुलूस दोपहर करीब 11 बजे रामलीला मैदान से रवाना हुआ।
जलूस मोहल्ला दलमीर खां, गंगा रोड, मेन बाजार सैदवाड़ा इमादपुर सिकंदरपुर होते हुए अलेपुर पहुंचा। वहां से जुलूस मुबारकपुर मीरा दरवाजा होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचा। इस दौरान समर्थकों ने दो बातें ना जाना भूल, शैफाली गुप्ता कमल का फूल, के जोरदार नारे लगाये। जलूस में कायमगंज की विधायक डा सुरभि भंवरपाल राजपूत संतोष गुप्ता सुगंध गंगवार अनुज पाठक विनोद सक्सेना मोहित सक्सेना महिमा चंद्र शाक्य आदि हजारों लोग शामिल रहे।
मुकाबले में किसी अन्य प्रत्याशी के न होने के कारण भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैफाली गुप्ता की जीत पक्की होने की चर्चा व्याप्त हो गई है।
विधायक ने नाराज लोगों को मनाया
भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने बीती रात नाराज लोगों को मनाया। श्री शाक्य ने देर शाम शमशाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैफाली गुप्ता के समर्थन में मुबारिकपुर मे सभा की। पलिया एवं ग्राम भुलभुला गंज में भ्रमण कर भाजपा के लिए वोट मांगे। श्री शाक्य ने भुलभुलागंज निवासी श्याम करन शाक्य के घर बीती रात खाना खाया।
श्याम करन ने कहा था कि जब तक विधायक मेरे घर पर खाना नहीं खाएंगे तब तक भाजपा को वोट नहीं देंगे। घर पर विधायक के आने पर खुश हुए श्याम करन आज भाजपा के जुलूस में शामिल हुए। श्री सांखला समाज के लोगों को पार्टी से जोड़कर भाजपा प्रत्याशी की स्थिति को काफी मजबूत कर दिया है।