अवैध असला बनाते 3 शातिर गिरफ्तार: राइफल सहित 17 देसी तमंचे व उपकरण बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना नवाबगंज पुलिस ने अवैध असलाह बनाते समय 3 लोग को गिरफ्तार कर रायफल सहित 17 देसी तमंचे व उपकरण बरामद किए हैं। थाना नवाबगंज पुलिस ने ग्राम मिल्किया पहाड़पुर नाला बघार के निकट अवैध असलाह बनाने बालों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इसी गांव के गयादीन उर्फ टेलर पुत्र लेखराज कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई मठ निवासी रामवीर पुत्र बाबूराम एवं थाना कंपिल के ग्राम सिरसा निवासी सुनील पुत्र रिषीपाल शर्मा शर्मा को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया किस शस्त्र फैक्ट्री से 315 बोर की अधिया राइफल, 315 बोर के 13 तमंचे।

व 12 बोर के तीन तमंचे तथा काफी मात्रा में अधबने तमंचे कारतूस खोखा एवं उपकरण बरामद किए गए।

error: Content is protected !!