रात में निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर हंगामा मचाते पकड़ा गया भाजपा प्रत्याशी का पति पूर्व सभासद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीती रात निर्दलीय प्रत्याशी के घर के बाहर हंगामा मचाते समय भाजपा प्रत्याशी के पति को पुलिस ने पकड़ लिया। टाउन एरिया कमालगंज अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजबेटी संखवार व उनके पति कृष्ण कुमार उर्फ केके बीती रात मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित घर पर मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नम्रता बजाज के पति दीपक कुमार उर्फ दीपू बजाज करीब देढ़ दर्जन लोगों के साथ बीती मध्य रात को श्रीमती राजबेटी संखवार के घर के बाहर गाली गलौज कर हंगामा मचा रहे थे।

प्रत्याशी के पति केके शंखवार ने तुरंत ही थाने में सूचना दी कि भाजपा प्रत्याशी के पति करीब देढ दर्जन लोगों के साथ मेरे घर के बाहर गाली गलौज कर हंगामा मचा रहे हैं। वह लोग मोहल्ले में शराब भी बांट रहे हैं। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार फोर्स लेकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही पूर्व सभासद दीपू बजाज के साथी भाग जाने में सफल रहे।

दीपू भी गली से भाग रहे थे पुलिस ने पीछा कर दीपू को दबोच लिया। पुलिस ने दीपू को पकड़कर थाने की जीप में बैठाया दीपू को पकड़ कर ले जाते एवं जीप में बैठाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस दीपू को थाने ले गई राजनैतिक दबाव पड़ने पर पुलिस ने रात करीब 3 बजे दीपू को हिदायत देकर छोड़ दिया। दीपू को पकड़े जाने का 1.04 मिनट का वीडियो वायरल हो जाने पर यह घटना कस्बे में जंगल की आग की तरह फैल गई।

एसपी के आदेश पर श्रीमती राजबेटी संखवार को सुरक्षा के लिए एक राइफल धारी सिपाही उपलब्ध कराया गया। शेखर नामक सिपाही बीती रात प्रत्याशी के आवास पर मौजूद नहीं था। सुरक्षा के लिहाज से सिपाही को रात में प्रत्याशी के आवास पर ही सोना चाहिए था। बताया गया कि घटना की जानकारी रात में ही पुलिस अधीक्षक को भी दी गई।

चर्चा है कि चुनाव में श्रीमती राजबेटी संखवार का अच्छा माहौल बन गया है इसीलिए उनको धमकाया जा रहा है। मालूम हो श्रीमती राज बेटी संखवार पूर्व टाउन एरिया अध्यक्ष पद पर काबिज रह चुकी हैं।

error: Content is protected !!