फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मतदाताओं को रुपए बांटने वाला पूर्व प्रधान पुलिस को देख कर भाग गया। यह सनसनीखेज घटना संकिसा टाउन एरिया क्षेत्र की है। बीती रात 8 बजे अंधेरा हो जाने पर तीन चार लोग काले रंग की कार से संकिसा डाक बंगले के दक्षिणी और सड़क के उस पार पहुंचे। जिन्होंने वोटरों को बुलाकर रुपयों का लिफाफा दिया और अपना चुनाव चिन्ह बता कर उस पर वोट देने की फरियाद की।
नोटों का लिफाफा मिलने पर पड़ोसी गांव के ग्रामीणों में जबरदस्त चर्चा हो गई। विरोधी प्रत्याशी के समर्थक द्वारा थाना पुलिस को खुलेआम रुपए बांटने की जानकारी दी गई। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कार सवार लोग पुलिस को देखते ही वाहन को लेकर भाग गए। जिन लोगों को रुपयों का लिफाफा मिल गया वह काफी खुश हो गए। जो लोग लिफाफा मिलने से चूक गए उन्हें काफी मलाल हुआ, कि यदि लिफाफा मिल जाता तो आज जमकर दावत उड़ाते।
वोट तो वही देते जहां देना है। बताया गया रुपए बांटने वाला पूर्व था। जो क्षेत्र में दलाली के मामले में कुख्यात है। चर्चित पूर्व प्रधान अपने सजाती प्रत्याशी के पंजीकृत दल के लिए रुपयों से वोट खरीद रहा था।
11 बजे तक का मतदान मतदान प्रतिशत
जिले की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में सुबह 11 बजे तक 483 बूथों पर 24. 24 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर पालिका फर्रुखाबाद क्षेत्र में 18 .00 नगर पालिका कायमगंज में 24.56 टाउन एरिया मोहम्दाबाद क्षेत्र में 27. 48, टाउन एरिया कमालगंज क्षेत्र मे 27.00 टाउन एरिया कंपिल क्षेत्र में 25.83, टाउन एरिया शमशाबाद क्षेत्र में 27.50।
टाउन एरिया नवाबगंज क्षेत्र में 20.80 टाउन एरिया संकिसा क्षेत्र में 21.00, टाउन एरिया खिमसेपुर क्षेत्र में 26% मतदान हुआ है।