भाजपाइयों का बूथों पर कब्जा:  हमलाकर विरोधी दलितों को घायल कर वाहन छोड कर भागे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनुपम राजपूत के पति राहुल राजपूत आदि ने दो बूथों पर कब्जा किया। विरोध करने पर 3 दलितों को घायल कर दिया और स्कॉर्पियो छोड़कर जान बचाकर भाग गए।

पहली घटना 

ग्राम पंचायत पुनपालपुर के मजरा इमादपुर केसर के बूथ का है। दिन के करीब 3 बजे 2 चार पहिया वाहनों से करीब एक दर्जन लोग मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे। दो तीन व्यक्ति बूथ के अंदर घुस गए और जबरन अवैध रूप से वोट डालने का प्रयास करने लगे। बूथों के बाहर मौजूद लोगों ने बाहरी लोगों का विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए डंडों से विरोध करने वालों पर हमला कर दिया।

शोर-शराबा होने पर गांव बालों ने हमलावरों को घेरने का प्रयास किया तो हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों की घेराबंदी से भयभीत हमलावर खेतों में घुसकर भाग गए। चालक एक वाहन को भगाने लगा तो लोगों ने ईट मारकर वाहन के पीछे का शीशा तोड़ दिया। हमलावर सफेद रंग की स्कार्पियो नंबर यूपी 84 एडी/ 495 5 को छोड़कर भाग गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कई वाहनों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर भाग चुके थे। गांव वालों ने समझा की सफेद स्कॉर्पियो गांव के फार्म हाउस मालिक की है बाद में पता चला की स्कॉर्पियो हमलावरों की है। स्कॉर्पियो जनपद मैनपुरी से 6 फरवरी 2020 को धर्मेंद्र कुमार के नाम से खरीदी गई है। स्कॉर्पियो में अनेकों हाकियां व डंडे देखे गए।

हमले में गांव के सौरभ जाटव पुत्र श्यामलाल व उसका भाई जितेंद्र एवं संजय जाटव पुत्र वेदराम घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भाजपा कार्यकर्ता विजयपाल पुत्र रामनिवास एवं गौतम पुत्र विश्राम जाटव ने ग्राम देवसनी के भाजपाइयों को फर्जी वोट डालने के लिए बुलाया था हमलावरों में ग्राम देवसनी निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत का पुत्र राहुल लोधी, इंटर कॉलेज के प्रबंधक भानु प्रताप लोधी।

उनका भाई गोविंद लोधी सुरेश लोधी उसका भाई, ग्राम नगला बल्लभ निवासी बदन सिंह लोधी जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम नगला बिशुन निवासी कृष्ण मुरारी लोधी शामिल थे बताया गया है कि बदन सिंह व भानु प्रताप स्वयं को सांसद का प्रतिनिधि बताकर इलाके में रुतबा जमाते हैं ग्राम देवसनी इमादपुर केसर से करीब 5 किलोमीटर दूर संकिसा नगर पंचायत के बाहर का गांव है।

बताया गया कि बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही मोहित ने हमलावरों की वीडियो बनाई है घटना के बाद बूथ कैपचरिंग की घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। उस समय तक गांव वालों को फर्जी वोट डालने के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी।

दूसरी घटना

बूथ कैपचरिंग की दूसरी घटना ग्राम मेरापुर स्थित जूनियर कन्या पाठशाला मतदान केंद्र में शाम करीब 5 बजे की है। प्रत्याशी के पति भाजपा नेता राहुल राजपूत चार पहिया वाहन से ग्राम मेरापुर के बाहर सड़क पर पहुंचे। वहां से ग्राम मेरापुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता राघवेंद्र मिश्रा उर्फ नवीन अपने भगवा रंग की स्कूटी पर राहुल को बिठाकर मतदान केंद्र तक ले गए। राहुल गोविंद लोधी आदि समर्थ के साथ मतदान केंद्र के अंदर घुस गए।

केंद्र के बाहर नवीन मिश्रा गांव के सुनील मिश्रा सुवीन मिश्रा अजय मिश्रा पुष्पेंद्र मिश्रा सोनू मिश्रा मतदान केंद्र के बाद निगरानी करते रहे। गांव वालों को काफी देर बाद बूथ कैपचरिंग की जानकारी हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने चारों ओर से मतदान केंद्र को घेर लिया भयभीत राहुल किसी तरह जान बचाकर मतदान केंद्र के बाहर निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर दी। राहुल जान बचाकर खेत की फसल में घुस गए।

ग्रामीणों ने राहुल को पकड़ने के लिए खेत को चारों ओर से घेर लिया। थोड़ी देर में ही थानाध्यक्ष कई वाहनों से फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उग्र ग्रामीणों को मतदान केंद्र से भगाया। बताया गया कि ग्रामीणों के भय से नवीन स्कूटी छोड़कर ग्राम दहलिया के कच्चे रास्ते से भाग गए। यदि पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहुल को पकड़ने का प्रयास करने वाले ग्रामीणों को नहीं भगाती तो राहुल के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस का लाठीचार्ज होते ही बड़े अखबार के कार्यालय में काम करने वाले स्थानीय पत्रकार अपने काले रंग के चार पहिया वाहन से भाग निकले। मेरापुर के गांव के लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि वह गांव के दीप शंकर वर्मा उर्फ पपोले की पत्नी प्रियंका को चुनाव लड़ाएंगे। उनके अलावा कोई व्यक्ति नामांकन नहीं करेगा गांव के लोग किसी भी बाहरी प्रत्याशी को एक वोट भी नहीं देंगे।

इसी फरमान के कारण अन्य प्रत्याशी मेरापुर में वोट मांगने नहीं गए। गांव वालों ने बताया कि भाजपा के एजेंट पुष्पेंद्र मिश्रा एवं अजय मिश्रा की सांठगांठ से बूथ पर कब्जा किया गया। ग्रामीणों ने राहुल पर बूथ एजेंटों को डरा धमका कर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में भाजपा नेता राहुल मिश्रा व राघवेंद्र मिश्रा उर्फ नवीन से संपर्क न हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका। इन लोगों की प्रतिक्रिया मिलने पर जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!