फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सभासद प्रत्याशी की मदद करने वाले कार्यकर्ता की चुनाव जीतने वाले सभासद ने अगवा करवाकर जानलेवा हमला करवा दिया। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढी हिम्मत बहादुर निवासी शिवम शर्मा पुत्र बृजेश ने मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी अनिकेत यादव उसके भाई साहिल, सभासद अनिल यादव उर्फ मल्लू पुत्र मंगली प्रसाद एवं अनुज गुप्ता पुत्र संजय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक शिवम बीती रात 7.30 बजे अपने घर के पास खड़ा था तभी अनिकेत व साहिल बुलेट बाइक से बाइक पर शिवम को जबरन बिठा कर अनिल यादव के हाथे में ले गए और उसे वहां बंद कर दिया। अनिल व अनुज के कहने पर शिवम को बाहर निकाला गया अनिल ले शिवम को गाली देते हुए कह कि इसने चुनाव में बहुत विरोध किया है आज इसको मजा सिखाते हैं।
अनिल के कहने पर साहिल अकेत व अनुज ने शिवम की लात घूसों से पिटाई की। अनिल ने शिवम को मारने के लिए साहिल को लोहे की राड दी और कहा कि इसका आज काम खत्म कर दो। साहिल ने लोहे की राड से शिवम पर हमला किया जिससे उसका सिर फट गया। शिवम का अपहरण होते देख पड़ोस के लोगों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। परिजन परसोत्तम वर्मा, अजय आदि के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचे।
जिनको देखकर हमलावर चले गए शिवम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी मुझे जान से मारने के लिए ही पकड़ कर ले गए थे। जो मुझे अधमरा छोड़कर भाग गए। मुकदमे की जांच बजरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता को सौंपी गई। पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार यादव उर्फ मल्लू व साहिल यादव को रात में ही पकड लिया था। भगत सिंह वार्ड से पुरुषोत्तम वर्मा ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा है वह चुनाव हार गए।
जबकि विरोधी अनिल यादव निर्दलीय करीब 325 वोटों से चुनाव जीत गए। शिवम पल्ला बाजार स्थित बुक स्टाल पर नौकरी करता है जिसने चुनाव में परसोत्तम वर्मा की मदद की थी।
पुलिस गिरफ्तारी की नहीं देती सही जानकारी
थाना मऊदरवाजा पुलिस मीडिया को अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सही जानकारी देने से बस्ती है।
मुकदमे के विवेचक एवं बजरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता से आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने यह कहकर जानकारी देने से मना कर दिया कि थाने आओ वही बताएंगे। थाना प्रभारी ने मीडिया ग्रुप पर मुकदमा दर्ज होने एवं आरोपी अनिल कुमार व साहिल की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
लेकिन पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपियों की मुकदमे में गिरफ्तारी हुई है अथवा शांति भंग करने के आरोप में। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है।