फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबी व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण कार्यक्रम के तहत 20 लाख तक का अनुदान देने की योजना की शुरुआत की है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपालिका फर्रुखाबाद एवं कायमगंज के लोगों के लिए कर्जा देने की योजना शुरू की है।
व्यवसाय करने वाले व्यक्तिगत रेड लोन अधिकतम 2 लाख रुपए एवं 3 से 5 लोगों के समूह ग्रुप को अधिकतम 10 लाख रुपयों का कर्जा बैंकों से दिलाया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों से 31 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। कर्जा मंजूर हो जाने पर लाभार्थी को ब्याज सब्सिडी रूप में 7% अधिक ब्याज को सब्सिडी के रूप में पैसा पोर्टल माध्यम से सीधे खाते में दी जाएगी।
आवेदक को आधार कार्ड, एक लाख से कम आय का प्रमाण पत्र, बैंक खाते की छाया प्रति, शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति व फोटो लगानी होगी। आवेदक उद्योग आधार व्यवसाय दस्तावेज के प्रमाण पत्र भी लगाएंगे।
एक जनपद एक उत्पाद योजना
प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक प्रिंटिंग वस्त्र छपाई एवं जरी जरदोजी के विकास हेतु बैंक से कर्जा दिलाने की योजना की शुरुआत की है। आवेदकों को परियोजना लागत के 10 से 25% अधिकतम रुपए 20 लाख तक का अनुदान मिलेगा। परियोजना लागत 10% एवं शेष श्रेणियों के लागत का 5% स्वयं आवेदक को अंशदान जमा करना होगा।
इस योजना में उत्तर प्रदेश के 18 वर्ष ऊपर वाले लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। सरकार ने उद्योग सेवा एवं व्यवसाय में वित्त पोषण के लिए योजना शुरू की है। अधिक जानकारी जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से की जा सकती है।