फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल इनामी शातिर लुटेरे लुटेरे अनुज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मेरापुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने बीती देर रात पखना तिराहे के निकट लुटेरे की घेराबंदी की। जब पुलिस ने लुटेरे की बाइक को रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस पर गोली चलाई। हाथ में गोली लगने से सिपाही मुनेश्वर घायल हो गया तभी पुलिस ने भी लुटेरों पर फायरिंग की।
दाहिने पैर में गोली लगने से जनपद मैनपुरी कोतवाली बेवर के ग्राम दिखतमई अनुज मिश्रा उर्फ फुक्कडी पुत्र शांती स्वरुप घायल हो गया। पुलिस ने फुक्कडी के पास चोरी की बाइक तमंचा एवं लूटे गए जेवरात व 2800 रुपये बरामद किए। इसी दौरान फुक्कडी का साथी थाना बेवर केक् ग्राम गंगरवारा निवासी दीपू उर्फ यशपाल पुत्र राजवीर सिंह भाग गया। घायल सिपाही व लुटेरे को लोहिया अस्पताल ले जाया गया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अस्पताल जाकर घायल सिपाही को देखा और लुटेरे से पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी की।
फुक्कडी ने पुलिस को बताया कि मैंने दीपू के सहयोग से बीते दिनों संकिसा काली नदी के निकट एक को तमंचे से गोली मारकर महिलाओं के जेवरात लूटे थे। बताया फुक्कडी के ऊपर जनपद कन्नौज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसके ऊपर थाना मेरापुर मोहम्दाबाद नवाबगंज बेवर सौरिख छिबरामऊ में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मालूम हो कि 6 मई को फुक्कडी ने दीपू के सहयोग से थाना शमसाबाद के ग्राम हंसापुर गौराई निवासी विनोद राजपूत को गोली मारकर उसकी पत्नी मीरा एवं रिश्तेदार उषा देवी के जेवरात लूटे थे।