प्रेमी के वियोग में मेडिकल की छात्रा ने लगाई फांसी: नशेड़ी राजमिस्त्री की शराब पीने से मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेमी के वियोग में मेडिकल की छात्रा शिवानी ने फांसी लगाकर जान दे दी। शिवानी जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम लड़ैता का निवासी बाल गोविंद की 19 वर्षीय पुत्री थी। शिवानी थाना मऊदरवाजा के नाला बघार स्थित जेस ग्रुप में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह नाला बाघार निवासी अहिबरन के मकान में किराए पर रहती थी। शिवानी ने बीती रात पंखे से फांसी लगा ली अहिबरन इस बात की जानकारी रात में ही शिवानी के भाई राहुल कुमार को दी।

राहुल की सूचना पर मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पटेल ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फांसी लगाने के लिए शिवानी ने पजामी व दुपट्टे मे गांठ लगाई थी कुर्सी के सहारे खड़े होकर पंखे में बांध कर गले में फंदा डाल लटक गई। बताया गया कि शिवानी का छिबरामऊ के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेम में बाधा पड़ने के कारण शिवानी ने अपनी जान दे दी है।

नशेड़ी राजमिस्त्री की मौत

थाना मऊदरवाजा के ग्राम अवाजपुर निवासी बाबूराम जाटव के 40 वर्षीय नशेड़ी पुत्र दिलीप की बीती रात मौत हो गई। राजमिस्त्री दिलीप ने बीती शाम शराब के नशे में पथराव कर पत्नी में बच्चों के साथ मारपीट की थी। इसी दौरान दिलीप कमरे में बंद हो गया था आज सुबह दिलीप को मृत देखा गया। बाबूराम ने पुलिस को अवगत कराया कि बेटा दो बार पूर्व ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।

अधिक शराब पीने के कारण बाय गांव वालों व घर वालों के साथ झगड़ा करता था। पुलिस ने दिलीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

error: Content is protected !!