बौद्ध पर्यटकों ने संकिसा स्तूप पर हजारों दीपक जलाकर मनाया बुद्ध का महा पवारणा दिवस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) विदेशी बौद्ध पर्यटकों ने संकिसा अचल चैत्य स्तूप पर हजारों दीपक जलाकर हर्षोल्लास पूर्वक भगवान बुद्ध का महा पवारणा दिवस मनाया। बर्मा (म्यांमार) देश के 40 बौद्ध पर्यटकों का दल वीआईपी बस से आज दोपहर संकिसा स्थित रॉयल रेजिडेंसी पहुंचा। बौद्ध पर्यटकों ने संकिसा गांव से 5000 मिट्टी के दीपक 55 किलो सरसों तेल की बोतलों एवं 55 00 रुई की बत्तियों खरीदारी करवाई। सायं करीब 6 बजे से भिक्षु प्रिय इन्दरिय के नेतृत्व में 5000 दीपक अचल चैत्य स्तूप के चारो तरफ को जलाये गये।

इस पुनीत कार्य में संकिसा भिक्षु संघ के भिक्षु धम्म रतन, अश्वघोष जय सिंह, धम्म प्रिय, शील रतन एवं भिक्षु सुगत पाल ने दीपक जलवाने में सहयोग किया। स्तूप के निकट दीपक रखकर बुद्ध नमामि, धम्मम नमामि एवं संघम नमामि लिखा दर्शाया गया। बौद्ध पर्यटकों ने स्थानीय भिक्षुओं के साथ पूजा-पाठ तथा परित्ताण पाठ किया। 5000 दीपकों की रोशनी के अलावा नगर पंचायत के द्वारा लगाई गई एक दर्जन लाइटों की रोशनी से मनमोहक दृश्य देखा गया।

महा पवारणा दिवस पर दीपक जलाए जाने की परंपरा थाईलैंड, कम्बोडिया, लंका, वियतनाम, लाओस,आदि थेरवादी देशो में है।

error: Content is protected !!