फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आदर्श थाना मऊ दरवाजा के प्रभारी ने जबरन कब्जा करने के लिए नगर पालिका के द्वारा आवंटित प्लांट पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। कोई कार्रवाई न होने पर सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
नगर के मोहल्ला नालासिम्त सुमाल निवासी अराफात ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष की दबंगई की शिकायत की है।
डीएम को अवगत कराया की नगर पालिका ने मोहल्ला बहादुरगंज कला बाग में 4200 वर्ग फुट भूमि कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला पितौरा निवासी मोहम्मद सलीम की पुत्री श्रीमती रुबाब के नाम किराए पर आवंटित की है। नगर पालिका में वर्ष 2023/ 24 तक का किराया जमा किया गया है। अराफात उक्त भूमि पर कारोबार करना चाहते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर थाना मऊ दरवाजा के एसओ द्वारा मलबा डालकर उस पर निर्माण कराया जा रहा है। डीएम को यह भी अवगत कराया गया कि जब मैं नगर पालिका के सर्वेयर टीम के साथ आवंटित प्लाट पर डाले गए मलवे को हटवाने का अनुरोध करने थाने गए।
तो थानाध्यक्ष ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस बात का सर्वेयर ने नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी को दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है। डीएम से प्लॉट पर डाले गए मलबे को हटवाने एवं निर्माण रुकवाने की मांग की गई। उक्त प्लाट पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी से की गई तो उन्होंने थानाध्यक्ष से मोबाइल पर वार्ता की। थानाध्यक्ष ने यह बात कह कर इओ को चकित कर दिया कि हम भी सरकारी जगह भी सरकारी आप भी सरकारी जगह ले लो।
मालुम हो की नगर पालिका के इओ ने 13 सितंबर 2023 को मऊदरवाजा थाना प्रभारी को पत्र भेज कर आवंटित प्लाट से मलबा हटवाए जाने को कहा था। प्रभारी निरीक्षक को यह भी अवगत कराया था कि आपके विभाग के द्वारा उक्त भूमि पर थाने के पुराने आवासीय क्वार्टरों के ध्वस्तीकरण के पश्चात उसका मलबा डाल दिया गया है। जबकि 4200 वर्ग फुट का प्लाट श्रीमती रुबाब के नाम पट्टा लगान पर दिया गया है। मलबा पड़े होने के कारण उक्त प्लाट पर उनका कारोबार प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
बताया गया है की 26 अक्टूबर को आईजी के द्वारा थाने का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। आईजी को खुश करने के लिए परसों से कई राजमिस्त्री व मजदूरों को लगाकर थाना भवन के निकट पालिका भूमि पर जबरन अवैध निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में चौकीदारों को भी लगाया गया है देखरेख की जिम्मेदारी हेड मोहर्रिर को सौंप गई है। पुलिस के द्वारा ही जबर अबैध निर्माण कार्य जाने पर अराफत की मौके पर जाकर रुकबाने तक की हिम्मत नहीं पड़ी। थाना पुलिस के द्वारा जबरन अबैध निर्माण कराये जाने की जानकारी से पूरे इलाके में पुलिस की आलोचना की जा रही है।
पूछा जा रहा है कि अब सरकार एवं पुलिस विभाग का कहां है महिला सशक्तिकरण। यह भी कहा जा रहा है कि अवैध निर्माण पर चलने वाला बाबा का बुलडोजर कहां है अब बाबा के बुलडोजर की बहुत जरूरत है।