बब्बन दुबे व डब्बन दुबे सहित अनेकों पर गैंगस्टर का केस दर्ज: 2 तमंचे धारी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले के चर्चित माफिया अनुपम दुबे के परिवार की मुसीबतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी अनुराग दुबे और डब्बन एवं अमित दुबे उर्फ बब्बन के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोप लगाया कि इस गिरोह का सरगना अनुराग दुबे है जिन्होंने कूटरचित दस्तावेज बनाकर एवं पता बदलकर निजी स्वार्थ के लिए शस्त्र लाइसेंस लिए। इनके आतंक के कारण कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। थाना मऊ

दरवाजा पुलिस ने ग्राम ग्राम भुडनपुर निवासी अनुराग यादव उर्फ प्रमोद सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध एवं थाना नवाबगंज पुलिस ने ग्राम बलीपुर भगवंतपुर निवासी सुबोध यादव सहित पांच लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर का अभियोग दर्ज कराया है।

दो तमंचाधारी गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला बाग कूंचा निवासी राहुल सिंह उर्फ गोलू पुत्र अवधेश सिंह को 315 बोर तमंचा व दो कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। राहुल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम जाजपुर बंजारा का मूल निवासी है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने ग्राम गढ़िया निवासी अजय उर्फ दीपू पुत्र अवधेश को 315 बोर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमे में वांछित अजय के साथ उसके पिता को भी पड़ा है

error: Content is protected !!