एसपी ने किया नई चौकी का उद्घाटन: कैप्टन के मकान से नकदी व सामान चोरी करने वाले परिवारों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज नवनिर्मित भैरव घाट पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है। शिलापट का अनावरण एवं फीता काटने के बाद एसपी श्री कुमार ने मीडिया को बताया कि भैरव घाट की नवनिर्मित चौकी का निर्माण भैरव घाट ट्रस्ट के सहयोग से हुआ है। श्री कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है पुलिस को इस क्षेत्र से आए दिन अपराध की घटनाओं की जानकारी मिलती थी।

अब यहां पुलिस चौकी बन जाने से पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला आदि अनेकों मौजूद रहे।

परिजनों ने कैप्टन का सामान चुराया

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा निवासी रिटायर्ड कैप्टन इंद्रेश सिंह के मकान से परिजनों ने सामान चुरा लिया। उन्होंने सामान चुराने वाले परिजनों के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिटायर्ड कैप्टन इन्द्रेश सिंह वर्तमान में नोएडा में रहते है। गांव स्थित घर में कोई नहीं रहता है उनकी दो अन्य बहने पुणे व राजस्थान नवोदय स्कूल में कार्यरत है। कैप्टन इंद्रेश सिंह 10 अक्टूबर को घर पहुंचे तो देखा घर में ताला बंद है। उनके चचेरे भाई मनीष सिंह व अभय प्रताप सिंह पुत्रगण शिवकुमार मास्टर, शिव शंकर पुत्र स्व0 उदयवीर।

संजीव सिंह पुत्र स्व0 श्यामपाल सिंह राठौर ने ताला तोड़कर कीमती घरेलू सामान चोरी कर लिया। जिसमें स्टील का बक्सा, 4 कम्बल, 4 रजाई, 4 गद्दे, 4 तकिया 6 बेड सीट, 8 साडी, 13 लेडीज सूट, डिनर सेट, कांच के गिलास, पीतल के बर्तन, बाथरुम से मग, स्टील व पीतल की बाल्टी, फर्राटा पंखा, पानी का पाइप, बिजली के वायर रोल, 6 कुर्सी, 2 चारपाई व 6 चांदी के बर्तन व 86 हजार रुपये शामिल है। कैप्टन इंद्रेश सिंह ने एसपी को तहरीर देकर अवगत कराया कि उपरोक्त लोगों की शिकायत कई बार मोहम्मदाबाद थाने में की। परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

error: Content is protected !!