बीएसएफ के कमांडेंट ने सीपीआई के छात्रों को किया प्रोत्साहित: शैक्षणिक भ्रमण दल वापस लौटा

फर्रुखाबाद। सीपी इंटरनेशनल स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण दल दिल्ली कुरुक्षेत्र अमृतसर वाघा अटारी बॉर्डर का उत्साह एवं जोश से लबरेज छह दिवसीय भ्रमण करके कुशलपूर्वक वापस लौट आया। 25 अक्टूबर को सीपी इंटरनेशनल स्कूल से टूर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। दिल्ली में छात्रों ने ऐतिहासिक स्थान इंडिया गेट, विज्ञान भवन, कुतुब मीनार, लालकिला, शीशगंज गुरुद्वारा एवं प्रगति मैदान का भ्रमण किया। अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर जलियांवाला बाग वाल्मीकि आश्रम का भ्रमण किया।

वाल्मीकि: आश्रम में प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक नवीन शाक्य सहित समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बाघा अटारी बॉर्डर पहुंचकर छात्रों ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भाग लिया वहां पर बीएसएफ के कमांडेंट ने छात्रों एवं प्रधानाचार्य को सम्मानित किया तथा छात्रों को अपने संबोधन के द्वारा प्रोत्साहित किया। प्रकार से छह दिवसीय भ्रमण के उपरांत विद्यार्थियों का दल वापस लौटा। सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों के मस्तिष्क में शैक्षणिक योग्यता का विस्तार होता है तथा देश प्रेम की भावना का विकास होता है।

उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण कक्षागत कार्य का प्रैक्टिकल युक्त अध्ययन होता है क्योंकि जब छात्र संबंधित स्थान नजदीक से जाकर देखता है तो मस्तिष्क में स्वत: ही बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और उस स्थान की खूबियां उनके मस्तिष्क में विराजमान हो जाती हैं। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण से न सिर्फ ज्ञान प्राप्त हुआ है बल्कि उनके यह अनुभव हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। विज्ञान शिक्षक नवीन शाक्य ने बताया की टूर पूरी तरह सामाजिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का बारीकी से अध्ययन करने में सफल रहा।

शैक्षणिक भ्रमण के समन्वयक देवानंद राजपूत ने बताया कि टूर पूरी तरह ज्ञानवर्धक एवं आनंददायक रहा। भ्रमण दल के जाने से लेकर वापस आने तक रणवीर सिंह दीप अग्रवाल ज्योति प्रधान शिवानी मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। शैक्षणिक भ्रमण उन जानकारियों को प्राप्त करने में सफल रहा जिनके के लिए वांछित था।

error: Content is protected !!