फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बेहतर ढंग से विवेचनाओं का निस्तारण करने वाले थाना प्रभारियों को सम्मानित कराया है। एसपी ने जिले में बेहतर ढंग से विवेचनाओं का निस्तारण करने वाले थाना अध्यक्षों की समीक्षा करवाई है। एसपी अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमृतपुर श्रीमती मीनेश पचौरी द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते विवेचना निस्तारण में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रुखाबाद अनिल कुमार चौबे द्वारा विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 1500 रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
क्षेत्राधिकारी अमृतपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुये थाना राजेपुर का विवेचना निस्तारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 1000 रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
जिले की यूपी-112 की पीआरवी संख्या 3503 पर नियुक्त आरक्षी विश्वेन्द्र सिंह आरक्षी विकास कुमार आरक्षी मो0 यूसुफ होमगार्ड आकाश वर्मा होमगार्ड रमेश चन्द्र ने उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम 3.13 मिनट बनाये रखा। प्रदेश के टॉप-10 जनपद में चतुर्थ स्थान पर रहा। टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 1500 रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। जनता की मांग है कि पुलिस अधीक्षक को उन थानाध्यक्षों की कार्य शैली की भी समीक्षा करवानी चाहिए। जो रिश्वत लेकर काम करते हैं जिन्होंने अवैध वसूली के लिए थानों में खुलेआम दलाल पाल रखे हैं। थाना क्षेत्र में खुलेआम पुलिस के संरक्षण में सरकारी जमीन पर अवैध टैक्सी स्टैंड चलवा रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री को भी खाकी पर दाग लगाने वाले थाना प्रभारी को चिन्हित कर कार्रवाई करवाना चाहिए।







