दहेज न देने पर नव विवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया: परिजनों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दहेज न देने पर नव विवाहित रेखा को मारकर फांसी पर लटकाया गया। रेखा कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस लाइन के निकट करवला निवासी आमोद की पत्नी पत्नी थी। जनपद हरदोई थाना सवायजपुर के ककरौआ निवासी आसाराम ने बेटी की दहेज हत्या के मामले में उसके पति आमोद व उसकी बहन सुधा विनीता व सुधा के पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक रेखा का 18 फरवरी 2021 में आमोद से विवाह हुआ था विवाह के बाद आरोपी आसाराम से 2 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे।

शाम को आसाराम को सूचना मिली कि तुम्हारी बेटी को आरोपियों ने मार कर मकान के कुंडे से लटका दिया है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। आमोद कठेरिया पुताई का कार्य करता है उसने पत्नी से कपड़े रख लेने की बात कर मायके घुमा लाने को कहा था तो रेखा ने जवाब दिया कि हम कपड़े नहीं रखेंगे। आमोद ने कहा कि कपड़े नहीं रखोगी तो ऐसे ही चलना। आमोद पुताई करने चला गया तभी गुस्साई जिद्दी रेखा फांसी पर लटक गई। आमोद ने ही फोन पर ससुराल वालों को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने रेखा की हत्या का आरोप लगाकर आमोद को हड़काया।

आमोद घटना की जानकारी देने कोतवाली गया तो पुलिस ने उसे बैठा लिया।

error: Content is protected !!