पैथोलॉजी कर्मचारी की हादसे में मौत से कोहराम: पुलिस की नाक के नीचे चोरी की बारदातें

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी विजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर कोहराम मच गया । हिमांशु गांव के ही रवि राजपूत की कृष्णा पैथोलॉजी पर काम करता था। वह बीती रात लैब मालिक रवि राजपूत के भाई गौतम राजपूत के साथ बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में बाइक की संकिसा रोड पर किसी वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने घायल को फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। ले जाते समय रास्ते में हिमांशु की मृत्यु हो गई।

हिमांशु विजय कुमार की पहली पत्नी सीता देवी का पुत्र था। एक पुत्री आंशी है सीता की मृत्यु के बाद विजय ने दूसरी शादी पिंकी से की। पिंकी से एक पुत्र प्रांशु 8 वर्ष का है। विजय ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी। है। मां पिंकी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ड्यूटी करती रही चोरों ने दो दुकानों से
हजारों का सामान चुराया

कस्बा मोहम्मदाबाद में मैन चौराहे पर पुलिस पिकेट से 50 कदम दूरी पर पुलिस ड्यूटी करती रही और चोरों ने संकिसा रोड पर दो दुकानों को निशाना बनाया। आरिफ सिद्दीकी ने सुबह चूड़ी की दुकान खोली तो दुकान का सामान न देखकर भौचक्का रह गया। दुकान के पीछे से दो तख्ते तोड़ करीब 10 हजार का सामान चुराया गया।

पड़ोस में अंशुल जनरल स्टोर में चोरों ने दुकान में नीचे लगी टीन को काट कर मोटर ग्लैंडर, ताले आदि सामान निकाल लिया। दुकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का निचला हिस्सा कटा था। मनोज ने बताया लगभग 11 हजार का नुकसान हुआ है। एसआई इला सिंह थाना पुलिस के साथ जाकर घटना का जायजा लिया।

error: Content is protected !!