फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने योजना बनाकर रिश्वतखोर लेखपाल नरेश कुमार को पकड़ लिया है। बताया गया कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला प्रीतम नगला निवासी लेखपाल नरेश कुमार जाटव तहसील कायमगंज में बीते 4 वर्षों से तैनात है। उसकी इस समय वह थाना मेरापुर के कुरार क्षेत्र में तैनाती है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गनेशपुर निवासी नेत्रपाल को चकरोड की पैमाइश करवानी थी लेखपाल ने पैमाइश करने के लिए नेत्रपाल से 20 हजार रुपए मांगे। बाद में 10 हजार में बात तय हो गई लेखपाल की रिश्वतखोरी से परेशान नेत्रपाल ने घटना की जानकारी कानपुर की एंटी करप्शन टीम को दी।
टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जटाशंकर ने करीब एक दर्जन सदस्यों के साथ रिश्वतखोर लेखपाल को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत लेखपाल को नगर कायमगंज में बस स्टेशन के निकट होटल पर बुलाया गया। वहां नेत्रपाल ने लेखपाल नरेश कुमार को 10 हजार रुपए दिए तभी टीम के सदस्यों ने लेखपाल नरेश को दबोच लिया और उसके पास रिश्वत के 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। एंटी करप्शन टीम रिश्वत खोर लेखपाल को लेकर थाना कादरी गेट पहुंची है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि लेखपाल बिना रिश्वत लिए हुए शायद ही कोई काम करते हो। इस मामले में तहसील सदर के कई लेखपाल चर्चित हैं।