सपा नेता ने की पुलिस की अवैध वसूली की शिकायत: दुर्घटना में बाल- बाल बचे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा पुलिस की अवैध वसूली के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गए लेकिन उनकी कर क्षतिग्रस्त हो गई है। श्री मिश्रा आज पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत करने गए थे गए थे। लेकिन एसपी के मौजूद न होने पर अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने को कहा है।

सपा नेता ने एएसपी को अवगत कराया कि मैं 12 दिसंबर को साथियों के साथ अपने वाहन से शाहजहाँपुर से अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद वापस आ रहा था। तभी तकरीबन सुबह 5.30 बजे जमापुर मोड़ के पास मेरे वाहन के आगे एक ओवरलोड भूसे से भरा ट्रैक्टर घने कोहरे में चल रहा था। एकाएक एक पुलिसकर्मी के अचानक अवैध बसूली हेतु ट्रैक्टर को रोका गया। जिसके कारण पीछे चल रहा मेरा वाहन अनियन्त्रित होकर बहुत रोकने के बावजूद भी ट्राली में घुस गया।

जिस कारण वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया। सपा नेता ने बताया प्रभु की असीम कृपा से मैं और मेरे साथी इस दुर्घटना में घायल नहीं हुये। उक्त पुलिसकर्मी से जब मैंने कहा कि आज आपकी अवैध बसूली के कारण हम लोगों की जान पर बन आई आप अपना नाम बताइये। तो उसने अपना नाम विजेन्द्र कुमार बताया मैंने कहा मैं एसपी से आपके द्वारा किये गये इस कृत्य की शिकायत करूँगा।

यह सुनकर उक्त पुलिसकर्मी वहाँ से बहाना बनाकर गायब हो गया। हम लोग जैसे-तैसे अपने क्षतिग्रस्त वाहन के साथ अपने घर गये। सपा नेता ने मांग की कि उक्त मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने की जाये ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
ट्रैक्टर की ट्रालियों के पीछे रिफलेक्टर टेप लगवाये जाये ताकि कोहरे के समय दुर्घटनाओं से बचा जा सके। किसान अपनी फसल को बहुत मेहनत से तैयार करता है, जब वो सड़क पर अपनी फसल, भूसा या कृषि सम्बन्धित कोई भी सामान लेकर जा रहा हो तो उससे अवैध बसूली न की जाये।

राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया की सिपाही विजेंद्र कुमार करीब 10 दिनों से छुट्टी पर है, मामले की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!