फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्य समिति दूसरे दिन बरेली की बैठक में मांगे मनमाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया गया। बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न रोकते हुए खाद्य विभाग का लाइसेंस आजीवन का होना चाहिए। इसमें व्याप्त विसंगतियां तुरंत दूर करनी चाहिए दुकानों को चेक करने का मापदंड भी बदलना चाहिए।
जीएसटी में अगर विक्रेता ने अपने खाते में इसको नहीं चढ़ाया है तो क्रेता व्यापारी से दोबारा टैक्स नहीं वसूला जाये ऐसा प्रावधान तुरंत खत्म किया जाए। बिजली विभाग द्वारा छोटे व्यापारियों को बिजली कमर्शियल मीटर के नाम पर उत्पीड़ित न किया जाए। अगर किसी व्यापारी ने 8 बाई 8 की दुकान खोली है और उसमें घरेलू कनेक्शन से काम चल रहा है तो उसको बिजली विभाग परेशान ना करें।
भारत सरकार सभी को स्वास्थ्य बीमा लाभ दे रही है हम सभी व्यापारियों को जिनके जीएसटी एवं अन्य विभागों में रजिस्ट्रेशन है उन सभी को स्वास्थ्य बीमा देना चाहिए। बुजुर्ग व्यापारियों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। सरकार आदेश जारी करें इसके लिए शीघ्र ही व्यापार मंडल करवाई कराएगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सरकार से मांग करता है कि जिस तरह से शिक्षक व स्नातक एमएलसी हो सकते हैं तो व्यापारी एमएलसी भी हर सदन में होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया जाए। क्योंकि दिल्ली एमपी और बिहार में मंडी शुल्क नहीं है। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पारित किये गये प्रस्तावों को शीघ्र लागू किये जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। है इसके लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय लेकर अवगत कराते हुए कार्रवाई करने हेतु कहा गया।
मंच पर भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुनील सिंह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। वादा किया गया कि विसंगतियों को दूर करने हेतु मुख्यमंत्री से अति शीघ्र मुलाकात कराई जाएगी। जिससे समस्याओं का निवारण हो सके।
फर्रुखाबाद से संजीव मिश्रा बॉबी जिलाध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता महामंत्री सर्वेश चंद्र अग्रवाल चेयरमैन, सुभाष बंसल, उपाध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद राजकुमार गौतम अध्यक्ष, जितेंद्र अग्रवाल महामंत्री तहसील व्यापार मंडल फर्रुखाबाद, अजय मल्होत्रा अध्यक्ष घुमना व्यापार मंडल फर्रुखाबाद नरेश पालीवाल कायमगंज आदि व्यापारी नेताओं ने भाग लिया।