फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सामान्य प्रजाति के लिए गत वर्ष के 340 रुपये प्रति कुंतल के मूल्य को बढ़ाकर 360 रुपये प्रति कुंतल कर दिया। एसएपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की गई है। अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ना मूल्य गत वर्ष 335 रुपये प्रति कुंतल था, जिसे बढ़ाकर 355 रुपये प्रति कुंतल किया गया।
भरे गए नमूने
सहायक आयुक्त (खाद्य)सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार व अरूण कुमार मिश्र की टीम ने आज अभियान चलाकर अनेकों वस्तुओं के नमूने भरे हैं।
बेवर रोड कारगिल पेट्रोल पम्प के निकट स्थित शाह वीर सिंह पुत्र बालक राम के खाद्य प्रतिष्ठान दीपक ढाबा से पनीर का एक नमूना,
रोहिला चौराहा स्थित राहुल कटारिया पुत्र अमर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान द पिज्जा हब-मोनार्क हाउस से चिली फ्लेक्स (DPH ब्राण्ड) का एक नमूना जाँच हेतु भरा गया। रोहिला चैराहा पर स्थित देवानंद पुत्र राज नरायन सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान कक्का ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट से गेहूं का आटा का एक नमूना जाँच हेतु एकत्र किया गया।
वांछित आरोपी गिरफ्तार
थाना कमालगंज पुलिस ने तौहीद की हत्या के मुकदमे में वांछित ग्राम नगला दाउद सरैया निवासी बसीम खाँ पुत्र बसीर खाँ एवं अरशद खाँ उर्फ अक्कू पुत्र युसुफ खाँ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लकडी का डण्डा व एक लोहे की सरिया बरामद की गई।

